शिवपुरी। कोरोना के कहर से बचने के लिए देश में लॉकडाउन लगया गया था। इस मेडिकल कफ्यू में शिवपुरी के लोगो ने पिछले 28 दिनो से कोरोना की चैन को कत्ल कर दिया।
जिले में सिर्फ 2 मरीज पॉजीटिव आए थें। वह भी कोरोना से विजय प्राप्त कर अपने घरो को जा चुके हैं। पिछली 26 मार्च से एक भी केस पॉजीटिव न मिलने के कारण आज से हमारा जिला आरेंज जॉन से ग्रीन जॉन में कनवर्ड हो गया।
क्योंकि 28 दिन तक काेई केस न आने पर जिला एक स्टेप ऊपर आ जाता है। यानी यदि रेड जोन में हैं तो ऑरेंज जोन में और यदि ऑरेंज जोन में हैं तो ग्रीन जोन में। अभी शिवपुरी जिला ऑरेंज जोन में है। अब शुक्रवार यानी आज से ग्रीन जोन में आ जाएंगे। ऐसा होने पर जिले को ज्यादा छूट मिलेंगी,अब हमे पहले से ज्यादा सतर्कता और सावधानी बरतने की आवश्यकता होगी।
जिले में अभी तक 41 हजार 724 व्यक्तियों की हुई स्क्रीनिंग
शिवपुरी, 23 अप्रैल 2020/ कोविड-19 कोरोना वाइरस से सुरक्षा एवं नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थायें की जा रही है। जिला चिकित्सालय शिवपुरी से लेकर उपस्वास्थ्य केन्द्रों और जिले की सीमाओं पर बने चेक पोस्ट पर भी स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सको, स्वास्थ्य कर्मियो द्वारा सघन स्वास्थ्य जांच की जा रही है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ए.एल.शर्मा ने बताया कि 23 अप्रैल तक जिले में 41 हजार 724 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है एवं 22 हजार 775 व्यक्तियों होम क्वारनटाइन किया गया है।
गुरुवार की स्थिति में शिवपुरी जिलं से 324 लोगों की सैंपलिंग हो चुकी है। जिसमें से 284 रिपोर्ट निगेटिव आईं हैं। 26 मार्च के बाद एक भी रिपोर्ट पॉजीटिव नहीं आई है। गुरुवार को तीन रिपोर्ट निगेटिव आए हैं और दस मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। आइसालेशन में चार और क्वारेंटाइन सेंटर में दो मरीज भर्ती हैं।
