आंगनबॉडी केन्द्रों पर बंट गए दुकानों में रखे सड़े लड्डू, इल्ली भी निकली

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शहर के आंगनबाड़ी केंद्रों पर मंगलवार को एक समूह ने लड्डू बनाने बजाय बाजार से बूंदी के पुराने लड्डू खरीदकर आंगनबाड़ी केंद्रों पर सप्लाई कर दिए। मंगलवार को वार्ड 35 की आंगनबाड़ी से यही लड्डू बच्चों को वितरित कर दिए।

महिला नगीना ने बताया कि आंगनबाडी से मिले दोनों लड्डू बच्चों को खाने के लिए दिए। लड्डू फोड़े तो अंदर इल्लियां निकलीं। वहीं कुम्हार मोहल्ले की आंगनबाड़ी की सहायिका ज्योति शाक्य ने बताया कि कार्यकर्ता कौशल्या छुट्टी पर हैं।

बूंदी के लड्डू समूह से दीपक लेकर आया था। उसे बताया तो कहने लगा कि लड्डू फिंकवा दो। वहीं महिला नगीना ने बताया कि लड्डू खाने से एक बच्चे को उल्टी हो गई। बताया जा रहा है कि समूह वालों ने खुद लड्डू बनाने की जगह दुकान से रखे हुए लड्डू खरीद कर आंगनबाड़ी केंद्रों पर बंटवा दिए हैं।