कोरोना आपदा में मददगार बना रोटरी क्लब, 22 मार्च से आज तक निरतंर चला रोटरी का लंगर / Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। विगत 22 मार्च से लागू हुए लोकडॉन में समाजसेवी संस्था रोटरी क्लब द्वारा अपनी संस्था के सहयोगियो के साथ मिलकर 27 मार्च से जनसेवा का अनुकरणीय कार्य किया गया और इस कार्य को पुलिस कंट्रोल रूम के सामने विशाल लंगर(भन्डारे)की व्यवस्था की गई जिसमें शिवपुरी से होकर प्रतिदिन गुजरने वाले लोगो के लिए सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक भरपेट भोजन मिलता रहा हैं।

लगभग आज इस भण्डारे समापन के दौरान 60 हजार से अधिक लोगो ने इस भोजनशाला में पहुँच कर भोजन ग्रहण किया। इस सेवा कार्य मे सभी रोटरी साथियो ने अपनी महती भूमिका निभाई ओर लगातार इस सेवा कार्य मे सहयोग देते रहे। अब जब बाजार खुलने लगा और लोगो को घरों से बाहर आकर रोजगार मिल रहा है तो ऐसे में इस भोजनशाला प्रबन्धन को रोटरी क्लब द्वारा समापन कर दिया गयाए इसके साथ ही सभी सहयोगी जनों का आभार भी व्यक्त किया गया।

रोटरी क्लब के अध्यक्ष अजय बिंदल, सेक्रेटरी लव अग्रवाल इस कार्यक्रम के संयोजक रोटे.जिनेश जैन ने जानकारी देकर बताया कि रोटरी क्लब शिवपुरी की तरफ  से रोटरी भंडारा 27.3.2020 से 19.4.2020 तारीख तक 24 दिन तक लगातार चालू रहा इस भंडारे में 60000 से भी अधिक लोगों ने भोजन ग्रहण किया तथा रोटरी अध्यक्ष अजय बिंदल और सेक्रेटरी लव अग्रवाल ने कहा कि आगे भी आवश्यकता पडऩे पर रोटरी क्लब समाज सेवा के लिए हमेशा उपस्थित रहेगा।

इस महत्वपूर्ण कार्य में रोटरी क्लब के सदस्यों ने अपना तन-मन-धन से पूरा योगदान दिया, उनमे डॉ सुशील वर्मा, डॉ एमडी गुप्ता, जिनेश जैन, अमिताभ त्रिवेदी, सर्वेश अरोरा, राजू प्रेम स्वीट, सुशील गोयल, तेजमल सांखला, डॉ ओपी शर्मा, मनोज मित्तल, राहुल गंगवाल, दुष्यंत गोयल, सुबोध अरोरा, विनोद सेंगर, समीर गांधी, नितिन विजयवर्गीय, अमित जैन, मोनू चौकसे, संकेत गोयल, विकास अग्रवाल, राधे श्याम अग्रवाल, दिलीप वैश्य, राजेश जैन, परमानंद खंडेलवाल, बंटू भैया, मनीष खंडेलवाल, विवेक शर्मा, अनिल ठाकुर, नीरज गोयल, प्रदीप गौर, गिर्राज ओझा, विश्वनाथ, प्रदीप मित्तल, शीतल जैन, महेन्द्र मेडिकल सभी का रोटरी टीम 2019-20  आभार व्यक्त करती है।
G-W2F7VGPV5M