शिवपुरी-कोरोना आपदा के समय लॉकडाउन लागू होते ही आमजन की सेवा के लिए समाजसेवी संस्था रोटरी क्लब शिवपुरी के द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम के सामने लंगर लगाकर हजारों लोगों को भोजन कराया गया और यह सेवा कार्य निरंतर आगे भी जारी है।
यहां रोटरी क्लब के अध्यक्ष अजय बिंदल, सेक्रेटेरी लव अग्रवाल, रोटे.जिनेश जैन ने बताया है कि पहले लॉकडाउन में रोटरी क्लब के भंडारे में 50000 हजार से अधिक लोगों ने भोजन ग्रहण किया।
यह भंडारा लगातार 19 दिनो तक चालू रहा लेकिन लॉकडाउन का पार्ट 2 चालू होने के बाद लोगों की जरूरत को देखते हुए रोटरी परिवार ने यह निश्चय किया है कि इस सेवा को चालू रखा जाय, यह भंडारा पोहरी बाईपास चौराहा पुलिस कंट्रोल रूम के सामने सुबह 10 बजे से रात के 10 बजे तक चालू है जहां इस मार्ग से अन्य राज्यों से जो लोग निकल रहे है उनके लिए आलू, पूड़ी, पुलाव, छोटे बच्चों के लिए दूध, चाय, बिस्कुट का प्रबंध किया गया है।
और जो भी संस्था को खाने के पैकेट 20 रूपये में मिल रहे है उन्हें रोटरी क्लब 10रूपये में उपलब्ध करा रहा है जिससे हर जरूरतमंद तक यह भोजन पहुँच सके। इस पुण्य के कार्य में रोटरी सदस्यों की तरफ से तन.मन.धन से पूरा सहयोग किया जा रहा है इसके साथ ही जो भी जरूरतमंद व्यक्ति हो उन्हें रोटरी क्लब के आपदा शिविर में अवश्य पहुंचाऐं ताकि वह यहां भरपेट भोजन ग्रहण कर सकें।