शिवपुरी। शिवपुरी में कोरोना वायरस के चलते बाजार बंद होने के बाद अब कुछ चिन्हित व्यापारी पैसा बनाने में जुट गए हैं। शिवपुरी में ऐसे कई थोक व्यापारी हैं जो आटा, शक्कर व तेल का काम करते हैं और इनके द्वारा एकाएक इन आवश्यक सामग्रियों के दाम बढ़ा दिए गए हैं। पहले जो आटा 25 रुपए किलो के आसपास मिल रहा था उसके दाम आज 30 रुपए के ऊपर पहुंच गए हैं। 25 से 50 किलो का कट्टा काफी महंगा कर दिया गया है।
ऐसे ही शक्कर के दाम पहले 35 रुपए किलो थी शक्कर जो अब 40 रुपए कर दी गई है। कई रिटेल दुकानदारों ने बताया कि जब थोक के व्यापारी ही उन्हें इस रेट में सामग्री देंगे तो हम भी अन्य लोगों को एक व दो रुपए ज्यादा रेट लेकर सामग्री देंगे। स्थानीय कई लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि आटा मिल, शक्कर व तेल के थोक व्यापारियों के गोदामों पर छापामार कार्रवाई की जाए और इनकी स्टॉक लिमिट एवं उनके द्वारा खरीदी गई सामग्री के बिल चेक करके इनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।