शिव के राज में मंदिर बंद, मदिरा चालू, मुर्गे भी कटेंगें, जनता ने पूछा ये कैसा लॉकआउट | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। पूरे विश्व में कोरोना जैसा महामारी का संकट मंडरा रहा हैं। देश के लोग अपनी मर्जी से अपने घरो में बंद हैं।भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ हैं कि नवराात्रि में कोरोना के कारण मंदिर बंद हैं,पर मांदिरा चालू हैं। मीट और मुर्गे का भी इंतजाम हैं। जनता अब सवाल कर रही हैं कि यह कैसा लॉकडाउन हैं।

आज इस लॉकडाउन में सबसे बडी खबर शराब और मीट की दुकानो के ओपन होने क आदेश को लेकर आ रही हैं। यह दुकान सुबह 10 से 5 बजे तक दुकाने खुलेंगी। सरकार ने इन लोगो से अपील की हैं कि 6 फुट की दूरी से बनाकर शराब और मीट का क्रय करे। जनता भी करे और दुकानदार भी करे।

सरकार के इस निर्णय का विरोध शुरू हो गया हैं। जनता पूछ रही है कि यह कैसा लॉकडाउन हैं,स्कूल कॉलेज,मजदूरो का काम चलाने वाला बिल्डिग व्यापार बंद हैं। तो शराब की दुकान ओपन क्यो। जो अनुसासन में रह कर मोदी जी की अपील पर घरो में कैद हो गए उन्है अब सरकार के इस निर्णय पर क्रोध आ रहा है।


शिवपुरी समाचार डॉट कॉम के एक पाठक ने हमारे संवाददाता को कुछ ऐसे शब्दो को व्हाटसऐप किया हैं जिन्है हम सशब्द प्रकाशित कर रहे हैं।शराब की दुकानों के साथ मीट, मुर्गे की दुकानें पर आपके आदेश में अनुशासन के साथ संचालन का हवाला ठीक वैसा ही लगता है जैसे तबेले में बंधे मवेशियों से स्वच्छता और अनुशासन की अपेक्षा रखना।