शिवपुरी। तेंदुआ थाना क्षेत्र में ट्रक की टक्कर से घायल युवती की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने भादवि की धारा 304ए का इजाफा कर लिया है। आरोपी ट्रक क्रमांक जीएच 02 एएस 0240 के चालक ने कंचन जाटव को टक्कर मार दी थी। घटना 26 फरवरी के शाम करीब साढ़े 6 बजे के लगभग घटित हुई। घटना में कंचन गंभीर रूप से घायल हो गई थी। जिसे इलाज के लिए शिवपुरी जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था।