कोलारस की समाजसेवी संस्था जैन मिलन ने लगाया रक्तदान शिविर, 32 यूनिट रक्त किया दान | kolaras News

Bhopal Samachar
कोलारस। नगर की अग्रणी समाजसेवी संस्था जैन मिलन कोलारस द्वारा दिनांक 29 फरवरी 2020 शनिवार को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें नगर के विभिन्न रक्तदाताओं द्वारा 32 यूनिट रक्तदान किया गया।

उक्त जानकारी देते हुए जैन मिलन कोलारस के अध्यक्ष वीर सौरभ जैन द्वारा बताया गया कि संस्था द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किये जाने वाले रक्तदान शिविर के तहत इस वर्ष दिनांक 29 फरवरी 2020, शनिवार को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन उत्सव वाटिका ए. बी. रोड कोलारस एवं शासकीय एस एम एस महाविद्यालय कोलारस पर किया गया।

जिसमें रेडक्राॅस सोसायटी  ब्लड बैंक ग्वालियर के सहयोग से विभिन्न रक्तदाताओं द्वारा 32 यूनिट रक्तदान किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री अतिवीर देवेन्द्र जैन खतौरा ने अपने उद्बोधन ने बताया कि रक्तदान के बराबर अन्य कोई पुण्य कार्य नहीं है।

रक्तदान साक्षात जीवनदान देने जैसा है। पीड़ित मानवता की सेवा करने के लिए रक्तदान एक महान कार्य है। प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को वर्ष में कम से कम एक बार अवश्य रक्तदान करना चाहिए। कार्यक्रम में सभी रक्तदाताओं को अतिथियों द्वारा प्रशस्ति-पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।