शिवपुरी। खबर जिले के कैररा थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां आज आईटी एक्सपर्ट हैकरों ने थाना प्रभारी की आईडी हैग कर उसमें जुडे लोगों से रूपयों की मांग कर डाली। इस मामले का खुलासा उस समय हुआ जब थाना प्रभारी की आईडी में जुडे शिवपुरी समाचार डॉट कॉम के संबाददाता से भी रूपयों की मांग की गई। जिसपर से शिवपुरी समाचार डॉट कॉम ने तत्काल थाना प्रभारी को फोन किया। जिसपर उन्होंने आईडी हैग होने की पुष्टि की।
जानकारी के अनुसार करैरा थाने में पदस्थ रहे थाना प्रभारी रविन्द्र सिंह सिकरवार की फैसबुक आईडी से शिवपुरी समाचार डॉट कॉम के कोलारस संबाददाता संजय चिढार के पास मैसेज आया कि हैल्लों, कहा पर हो इस टाईम,जिस पर संजय ने कहा कि कोलारस में हूं। आप कहा हो,दूसरी तरफ से रिप्लाई आया कि होस्पीटल में हूं अभी। इस प्रोब्लम हो गई है छोटी सी। जिसपर संजय ने कहा कि बोलिए सर। उसके बाद रिप्लाई आया कि 30 हजार रूपए चाहिए थे अभी शाम 5 बजे तक लौटा दूंगा। ओके।
जिसपर संजय तत्काल समझ गया कि इनकी आईडी हैग कर कोई शातिर बदमाश इस तरह की बात कर रहा है। जिसपर से संजय ने तत्काल रविन्द्र सिंह सिकरवार के नंबर पर संपर्क कर जानकारी चाही तो उन्होने कहा कि ऐसा तो कोई मैसेज उन्होंने किया ही नहीं है। जिसपर से जब पडताल की तो पता चला कि उनकी आईडी से ऐसे ही कई लोगो को मैसेज भेजे गए है। जिसपर से रविन्द्र सिकरवार ने किसी से भी उनकी बातों में आकर पैसे न देने की अपील की।