अनिल कुशवाह शिवपुरी। शिवपुरी जिले के पुलिस ने 24 घंटे पूर्व हुए एक अंधे कत्ल का खुलासा किया है। इस हत्या काण्ड की गुत्थी हत्यारे की मुंह बोली बहन का अफेयर का छोर पकड कर सुलझाई है। हत्यारे मृतक की हत्या कर लाश के साथ कार से सतनवाडा नरवर से होते हुए सुजवाया तक घूमते रहे। फिर उसके बाद पेट्रोल डालकर आग लगाने का प्रयास किया। उसके बाद हत्यारो ने नए कपडे की शॉपिंग की और एक शादी समारोह में शिकारत करने भी गए। देहाथ थाना पुलिस ने इस हत्याकाण्ड का सिरे से सिरा जोडते हुए इस मर्डर का खुलासा करते हुए 2 आरेापियो को गिरफ्तार कर लिया है।
जैसा कि विदित है कि थाना देहात क्षेत्र के अंर्तगत कोटा झांसी हाइवे के पास ग्राम सुजवाया के आम रास्ते पर पुलिया के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है जिसकी निर्मम हत्या कर मृतक की पहचान छिपाने हेतु किसी ज्वलनशील पदार्य से जला दिया गया है। उक्त सूचना को गंभीरता से लेकर तत्काल कार्यवाही करते हुये सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाकर निर्देश प्राप्त किये। मृतक की पहचान राहुल चौधरी पुत्र स्व. मोतीलाल चौधरी उम्र 25 साल निवासी जवाहर कालोनी पुरानी शिवपुरी के रूप में हुई जिस पर मृतक राहुल की पहचान उसके बड़े भाई विकास उर्फ विक्की चौधरी द्वारा की गई।
मृतक राहुल की मॉ ओर भाई ने पास मे रहने वाली एक विवाहिता पर हत्या शक होना बताया था। पुलिस ने इस हत्या की जांच शुरू तो पुलिस को जानकारी मिली कि 27 अप्रैल को शाम को मृतक राहुल चौधरी को अंतिम बार बिट्टू परिहार एवं छोटू जोशी के साथ बिट्टू पहिकार की सुजुकी एक्सप्रेसो में देखा गया था। यह दोनो राहुल के दोस्त है और जवाहर कॉलोनी मे ही निवास करतते है।
पुलिस ने संदेह की आधार पर उठाया आरोपियो को
देहात थाना पुुलिस ने संदेह के आधार पर बिट्टू परिहार एवं छोटू जोशी को उठाया और पूछताछ शुरू की,इन दोनो ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि मृतक राहुल चौधरी जो कि पेशे से कारीगर था और मित्र भी था, यारी दोस्ती के दौरान मृतक राहुल के साथ रविन्द्र उर्फ बिट्टू परिहार एवं योगेन्द्र उर्फ छोटू जोशी का अक्सर साथ उठना बैठना होता था । इसी दौरान मृतक राहुल चौधरी की मित्रता रविन्द्र उर्फ बिट्ट परिहार की मुह बोली बहन जो कि मृतक राहुल चौधरी के घर के पास ही अपने पति के साथ रहती थी से हो गयी थी ओर यह मित्रता जवाहर कॉलोनी में चर्चा का विषय बन गई थी।
कई बार समझाईस दी थी राहुल को
बताया जा रहा है कि रविन्द्र उर्फ विट्टू परिहार ने अपने मृतक दोस्त राहुल को कई बार इस विषय पर समझाया कि क्यो उसकी बहन का परिवार तोड रहा है,लेकिन राहुल ने इस बात को गंभीरता ने नही लिया बल्कि अक्सर खाते पीते समय भी वह उसकी बहन का मजाक बनाकर जलील भी करता था।
हत्यारो ने बनाई राहुल की हत्या करने की योजना,सबसे पहला हथियार 4 बोतल
अपनी बहन के इस अफेयर को लेकर परेशान बिट्टू परिहार ने अपने दोस्त योगेन्द्र उर्फ छोटू जोशी के साथ मिलकर राहुल चौधरी की हत्या करने की योजना बनाई। 27 अप्रैल की शाम 05.30 बजे बिट्ट परिहार व योगेन्द्र जोशी ने महाराणा प्रताप स्कूल के पास से मृतक राहल चौधरी को पार्टी करने का कहकर अपने साथ बिट्टू परिहार की मारूती एक्सप्रेसो कार में बैठा लिया और फिर अधेरा होने तक यह लोग शहर मे ही घूमते रहे और अधेरा होने के बाद ये लोग सतनवाडा में नरवर रोड पर स्थित पावर हाउस के मैदान पर पहुंचे इन लोगों ने योजना के मुताबिक मृतक राहुल चौधरी को चार वियर की कैन पिलाई और जब राहुल को बहुत ज्यादा नशा हो गया तो वही पर बिड्डू परिहार व योगेन्द्र जोशी ने मिलकर राहुल चौधरी पर चाकू से हमला कर उसे गंभीर घायल कर दिया जब वह जमीन पर गिर पड़ा तो राहुल के सिर पर वही रखे पत्थर को सिर पर पटक कर जान से खत्म कर दिया ।
लाश को कार की पीछे वाल सीट पर पटककर,पेट्रोल खरीदा
हत्या करने के उपरांत दोनो आरोपीगणों ने राहुल की लाश को कार की पीछे वाली सीट पर डाला और सतनवाडा स्थित पेट्रोल पम्प से दो लीटर पेट्रोल खरीदा और राहुल चौधरी की लाश को लेकर नरवर और करैरा तरफ से लांकर कोटा झांसी हाइवे से ग्राम सुजवाया वाली सुनसान रोड पर रात्रि में राहुल की लाश को पुलिया के पास डालकर राहुल की पहचान छिपाने के उद्देश्य से उसकी टी शर्ट उतारकर उसके शरीर पर पेट्रोल डालकर आग लगाकर वहां से भाग आए।
दोनो हत्यारो पहुंचे शॉपिग कर शादी में खाना खाने
हत्या करने के बाद लाश में आग लगाने के बाद दोनो हत्यारे शिवपुरी आये और बिट्टू परिहार ने अपने दोस्त रिंकू जो कि इमामबाडा पर कपडे की दुकान पर काम करता है से नये कपडे लिये और फिर आरोपी बिट्टू परिहार और योगेन्द्र जोशी सिंहनिवास स्थित पुल के पास पहुंचे वहाँ मृतक राहुल की टी शर्ट और बिट्ट परिहार ने अपने खून से सने शर्ट व जीन्स को जला दिया और नये कपडे पहन कर ठर्रा स्थित एक शादी समारोह में गया।
बिट्टू परिहार ने योगेन्द्र जोशी से कहा था कि तू गाडी में ही बैठे रहना में शादी में रहूंगा तो बाद में जब कभी मृतक राहुल की पहचान हुई तो मैं कह सकुंगा कि मैं तो शादी में था। शादी अटेण्ड करने के बाद दोनो आरोपीगण ने मरघट स्थित पुलिया के पास मृतक राहुल का मोबाइल तोडकर फैक दिया और दोनो चाकू जिससे मृतक राहुल चौधरी की हत्या की थी वह भी वहीं फैंक दिये। और बाद में दोनों अपने अपने घर चले गये। घटना में प्रयुक्त कार, चाकू, मृतक राहुल का टूटा हुआ मोबाइल, मृतक व आरोपी के जले हुये कपड़ों की राख एवं अन्य उपयोगी साक्ष्य आरोपीगणो की निशानदेही पर जप्त किये गये है।
सराहनीय भूमिका-निरी. रत्नेश सिंह, उनि जेबी सिंह वैश, उनि प्रियंका शुक्ला, उनि धर्मेन्द्र जाट (प्रभारी सायबर सेल एवं उनकी टीम) सउनि विनोद सिंह गुर्जर, प्रआर.548 दीपचंद्र, प्रआर.570 विनय कुमार सिंह, प्रआर. 86 भगवत प्रसाद, प्रआर. 499 देवेन्द्र सेन, प्रआर. 201 सुनील भार्गव, प्रआर. 342 मोहन सिंह चौहान, प्रआर.302 सुरेन्द्र दुबे, प्रआर.567 राजेन्द्र शर्मा, आर. 511 बदन सिंह, आर. 182 दिनेश सिंह, आर. 556 सचेन्द्र शर्मा, आर. 897 शकील खान, आर.88 पुष्पेन्द्र रावत, आर.35 राघवेन्द्र रावत, आर. 17 मिथुन कुशवाह, आर. 699 ऋषभ करारे, आर. 708 रणवीर शर्मा, आर. 246 मनोज गौड, आर. 384 नारायण शर्मा, आर. 129 राघवेन्द्र, म.आर. 754 गायत्री मुदगल, म.आर. 616 शिल्पी गुप्ता थाना देहात जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है।
जैसा कि विदित है कि थाना देहात क्षेत्र के अंर्तगत कोटा झांसी हाइवे के पास ग्राम सुजवाया के आम रास्ते पर पुलिया के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है जिसकी निर्मम हत्या कर मृतक की पहचान छिपाने हेतु किसी ज्वलनशील पदार्य से जला दिया गया है। उक्त सूचना को गंभीरता से लेकर तत्काल कार्यवाही करते हुये सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाकर निर्देश प्राप्त किये। मृतक की पहचान राहुल चौधरी पुत्र स्व. मोतीलाल चौधरी उम्र 25 साल निवासी जवाहर कालोनी पुरानी शिवपुरी के रूप में हुई जिस पर मृतक राहुल की पहचान उसके बड़े भाई विकास उर्फ विक्की चौधरी द्वारा की गई।
मृतक राहुल की मॉ ओर भाई ने पास मे रहने वाली एक विवाहिता पर हत्या शक होना बताया था। पुलिस ने इस हत्या की जांच शुरू तो पुलिस को जानकारी मिली कि 27 अप्रैल को शाम को मृतक राहुल चौधरी को अंतिम बार बिट्टू परिहार एवं छोटू जोशी के साथ बिट्टू पहिकार की सुजुकी एक्सप्रेसो में देखा गया था। यह दोनो राहुल के दोस्त है और जवाहर कॉलोनी मे ही निवास करतते है।
पुलिस ने संदेह की आधार पर उठाया आरोपियो को
देहात थाना पुुलिस ने संदेह के आधार पर बिट्टू परिहार एवं छोटू जोशी को उठाया और पूछताछ शुरू की,इन दोनो ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि मृतक राहुल चौधरी जो कि पेशे से कारीगर था और मित्र भी था, यारी दोस्ती के दौरान मृतक राहुल के साथ रविन्द्र उर्फ बिट्टू परिहार एवं योगेन्द्र उर्फ छोटू जोशी का अक्सर साथ उठना बैठना होता था । इसी दौरान मृतक राहुल चौधरी की मित्रता रविन्द्र उर्फ बिट्ट परिहार की मुह बोली बहन जो कि मृतक राहुल चौधरी के घर के पास ही अपने पति के साथ रहती थी से हो गयी थी ओर यह मित्रता जवाहर कॉलोनी में चर्चा का विषय बन गई थी।
कई बार समझाईस दी थी राहुल को
बताया जा रहा है कि रविन्द्र उर्फ विट्टू परिहार ने अपने मृतक दोस्त राहुल को कई बार इस विषय पर समझाया कि क्यो उसकी बहन का परिवार तोड रहा है,लेकिन राहुल ने इस बात को गंभीरता ने नही लिया बल्कि अक्सर खाते पीते समय भी वह उसकी बहन का मजाक बनाकर जलील भी करता था।
हत्यारो ने बनाई राहुल की हत्या करने की योजना,सबसे पहला हथियार 4 बोतल
अपनी बहन के इस अफेयर को लेकर परेशान बिट्टू परिहार ने अपने दोस्त योगेन्द्र उर्फ छोटू जोशी के साथ मिलकर राहुल चौधरी की हत्या करने की योजना बनाई। 27 अप्रैल की शाम 05.30 बजे बिट्ट परिहार व योगेन्द्र जोशी ने महाराणा प्रताप स्कूल के पास से मृतक राहल चौधरी को पार्टी करने का कहकर अपने साथ बिट्टू परिहार की मारूती एक्सप्रेसो कार में बैठा लिया और फिर अधेरा होने तक यह लोग शहर मे ही घूमते रहे और अधेरा होने के बाद ये लोग सतनवाडा में नरवर रोड पर स्थित पावर हाउस के मैदान पर पहुंचे इन लोगों ने योजना के मुताबिक मृतक राहुल चौधरी को चार वियर की कैन पिलाई और जब राहुल को बहुत ज्यादा नशा हो गया तो वही पर बिड्डू परिहार व योगेन्द्र जोशी ने मिलकर राहुल चौधरी पर चाकू से हमला कर उसे गंभीर घायल कर दिया जब वह जमीन पर गिर पड़ा तो राहुल के सिर पर वही रखे पत्थर को सिर पर पटक कर जान से खत्म कर दिया ।
लाश को कार की पीछे वाल सीट पर पटककर,पेट्रोल खरीदा
हत्या करने के उपरांत दोनो आरोपीगणों ने राहुल की लाश को कार की पीछे वाली सीट पर डाला और सतनवाडा स्थित पेट्रोल पम्प से दो लीटर पेट्रोल खरीदा और राहुल चौधरी की लाश को लेकर नरवर और करैरा तरफ से लांकर कोटा झांसी हाइवे से ग्राम सुजवाया वाली सुनसान रोड पर रात्रि में राहुल की लाश को पुलिया के पास डालकर राहुल की पहचान छिपाने के उद्देश्य से उसकी टी शर्ट उतारकर उसके शरीर पर पेट्रोल डालकर आग लगाकर वहां से भाग आए।
दोनो हत्यारो पहुंचे शॉपिग कर शादी में खाना खाने
हत्या करने के बाद लाश में आग लगाने के बाद दोनो हत्यारे शिवपुरी आये और बिट्टू परिहार ने अपने दोस्त रिंकू जो कि इमामबाडा पर कपडे की दुकान पर काम करता है से नये कपडे लिये और फिर आरोपी बिट्टू परिहार और योगेन्द्र जोशी सिंहनिवास स्थित पुल के पास पहुंचे वहाँ मृतक राहुल की टी शर्ट और बिट्ट परिहार ने अपने खून से सने शर्ट व जीन्स को जला दिया और नये कपडे पहन कर ठर्रा स्थित एक शादी समारोह में गया।
बिट्टू परिहार ने योगेन्द्र जोशी से कहा था कि तू गाडी में ही बैठे रहना में शादी में रहूंगा तो बाद में जब कभी मृतक राहुल की पहचान हुई तो मैं कह सकुंगा कि मैं तो शादी में था। शादी अटेण्ड करने के बाद दोनो आरोपीगण ने मरघट स्थित पुलिया के पास मृतक राहुल का मोबाइल तोडकर फैक दिया और दोनो चाकू जिससे मृतक राहुल चौधरी की हत्या की थी वह भी वहीं फैंक दिये। और बाद में दोनों अपने अपने घर चले गये। घटना में प्रयुक्त कार, चाकू, मृतक राहुल का टूटा हुआ मोबाइल, मृतक व आरोपी के जले हुये कपड़ों की राख एवं अन्य उपयोगी साक्ष्य आरोपीगणो की निशानदेही पर जप्त किये गये है।
सराहनीय भूमिका-निरी. रत्नेश सिंह, उनि जेबी सिंह वैश, उनि प्रियंका शुक्ला, उनि धर्मेन्द्र जाट (प्रभारी सायबर सेल एवं उनकी टीम) सउनि विनोद सिंह गुर्जर, प्रआर.548 दीपचंद्र, प्रआर.570 विनय कुमार सिंह, प्रआर. 86 भगवत प्रसाद, प्रआर. 499 देवेन्द्र सेन, प्रआर. 201 सुनील भार्गव, प्रआर. 342 मोहन सिंह चौहान, प्रआर.302 सुरेन्द्र दुबे, प्रआर.567 राजेन्द्र शर्मा, आर. 511 बदन सिंह, आर. 182 दिनेश सिंह, आर. 556 सचेन्द्र शर्मा, आर. 897 शकील खान, आर.88 पुष्पेन्द्र रावत, आर.35 राघवेन्द्र रावत, आर. 17 मिथुन कुशवाह, आर. 699 ऋषभ करारे, आर. 708 रणवीर शर्मा, आर. 246 मनोज गौड, आर. 384 नारायण शर्मा, आर. 129 राघवेन्द्र, म.आर. 754 गायत्री मुदगल, म.आर. 616 शिल्पी गुप्ता थाना देहात जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है।