SHIVPURI NEWS - बड़ी खबर नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा के बेटे पर बलात्कार का मामला दर्ज

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी सिटी कोतवाली सीमा में आने वाली शिव कॉलोनी में रहने वाली एक 25 साल की युवती की रिपोर्ट पर नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा के बेटे पर दैहिक शोषण का मामला दर्ज कराया है। यह युवती रजत शर्मा के रिलेशन मे थी और शादी करना चाह रही थी लेकिन रजत शर्मा ने इस युवती के साथ शादी ना करते हुए किसी दूसरी जगह सगाई कर ली और मई के अंतिम सप्ताह में रजत शर्मा का विवाह है।

शिव कॉलोनी में ने निवास करने वाली पीडिता ने लगभग 20 पूर्व रोज सिटी कोतवाली में आवेदन दिया था इस आवेदन की भाषा थी कि मेरा अफेयर 2 साल से युवक के साथ चल रहा था। मुझसे शादी का वादा किया गया था,मेरे पिताजी का 15 साल पूर्व देहांत हो चुका है और मेरे भाई का भी 6 माह पूर्व देहांत हो गया है अब घर में हम मॉ और बेटी है।

जिस युवक से मेरा अफेयर चल रहा था। वह शादी करने को तैयार है लेकिन उसके परिवार वाले इस शादी के लिए तैयार नही है। अब युवक मेरे से बात नही कर रहा है इसलिए कोतवाली पुलिस मानवीय संवेदनाओं को देखते हुए उक्त युवक को कोतवाली बुलाए और मेरे से बात कराए,नहीं तो शादी के नाम पर मेरे दैहिक शोषण किया गया है उसका मामला दर्ज किया जाए।

रविवार को तीसरी बार पहुंची थी युवती कोतवाली

रविवार की शाम 2 घंटे से अधिक युवती युवक पर मामला दर्ज कराने के लिए बैठी रही थी। कोतवाली पुलिस भी मामला दर्ज करने को तैयार थे,चूंकि मामला भाजपा के नेता और शिवपुरी नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा के बेटे रजत शर्मा से जुड़ा था। इसलिए शहर की राजनीति और मीडिया सक्रिय थी। रविवार को  युवती को फिर शादी का आश्वासन दिया गया इसलिए वह कोतवाली से चली गई।

वादा कर फिर मुकरा रजत शर्मा आज फिर 

आज बुधवार की शाम लगभग 7 बजे पीडित युवती पुन: कोतवाली पहुंच गई,और रजत शर्मा पर बलात्कार का मामला दर्ज करवा दिया। रजत शर्मा और युवती के पिछले 1 साल से अफेयर चल रहा था। इस अफेयर मे रजत शर्मा ने अपनी गर्लफ्रेंड से शादी का वादा कई बार किया लेकिन रजत शर्मा ने दूसरी युवती से सगाई कर ली और मई माह के अंतिम सप्ताह में रजत शर्मा की शादी है। इस कारण युवती ने रजत शर्मा पर मामला दर्ज करवा दिया। अब देखना यह होगा कि बलात्कार का मामला दर्ज होने के बाद रजत शर्मा की शादी होगी की नही।