शिवपुरी। इन दिनों पूरे जिले में बाहन चोरों का आंतक चरम पर है। आंख फिरते ही चोर यहां बाईक सहित अन्य वाहनों को चोरी कर फरार हो जाते है। परंतु पुलिस महज खाना पूर्ति कर इन मामलों को भूल जाती है। शहर की यह हालात है कि कई बाईक चोरीयों की बारदात सीसीटीव्ही में कैद हो गई है। परंतु उसके बाबजूद भी पुलिस इन बाईक चोर गिरोह तक नहीं पहुंच पा रही है। जिसके चलते चोरों के हौसले बुलंद है। इसी तर्ज पर आज चोरों ने घर के बाहर खडी एक कार को निशाना बनाते हुए पार कर दिया।
जानकारी के अनुसार फिजिकल थाना क्षेत्र के शिवम होटल के सामने स्थित जानकी बिहार कॉलोनी में रहने वाले राजेंद्र सिंह कुशवाह की डिजायर कार क्रमांक एमपी 33 सी 6777 कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। श्री कुशवाह ने शाम को कार अपने घर के बाहर पार्क की थी। जिसे रात्रि में कोई चोर वहां से ले गया। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर कार की तलाश शुरू कर दी है।