किसानो की किस्मत पर ओलो का कहर, भारी नुकसान की अंशका | Shivpuri news

Bhopal Samachar
शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस अनुविभाग के रन्नौद क्षेत्र से आ रही हैं,बताया जा रहा हैं कि रन्नौद के गांव अकाझिरी,भिलारी,मोहम्मपुर,ईचौनिया,मथना,माढा,रन्नौद, नेगमा,धंधेरा,गिल्टौरा,ढेकुआ और भिलारी में अचानक तेज आंधी के साथ बूंदाबांदी होने लगी। कुछ ही देर बाद आसमान से ओलावृष्टि शुरू हो गई। इससे चारों तरफ जमीन पर ओलों की सफेद चादर बिछ गई।

ओलावृष्टि से तीनों ही गांवों में किसान 30 से 70 फीसदी नुकसान की बात कह रहे हैं। तीनों गांवों के अलावा बरामदे से घराें के अंदर ओलों का ढेर लग गया। वहीं रन्नौद कस्बे सहित आसपास अन्य गांवों में चार घंटे से ज्यादा बारिश हुई है।

पोहरी-छर्च क्षेत्र में दो घंटे बारिश होती रही। अन्य तहसीलों में भी बारिश दर्ज की गई है। शिवपुरी शहर में रात 8 बजे से घटाएं घिरने के साथ बारिश का सिलसिला शुरू हो गया।आसमान में दो दिनों से हल्के बादल छाने के बाद सोमवार की शाम अचानक घटाएं घिर आईं।

रन्नौद क्षेत्र में शाम 4.30 बजे से अचानक तेज आंधी आई और बूंदाबंादी होने लगी। इसके अलावा कोलारस, बदरवास, शिवपुरी, पोहरी, पिछोर, खनियांधाना, बामौरकला सहित अन्य क्षेत्रों में बारिश दर्ज की गई है। जिन गांवो में ओले गिरे है वहां खडी फसलो में भारी नुकसान होने का अनुमान लगाय जा रहा हैं।

आंधी व बाारिश से सभी जगह बिजली गुल हुई
शिवपुरी शहर में रात 8 बजे जैसे ही बारिश शुरू हुई, बिजली गुल हो गई। रात 9.30 बजे के बाद भी बिजली बहाल नहीं हो सकी। बामौरकला कस्बे में भी बारिश के चलते बिजली गुल हो गई। रन्नौद सहित आसपासा के गांवों में भी आंधी व बारिश के कारण बिजली सप्लाई बंद कर दी गई। बिजली गुल रहने से लोगाें को अंधेरे के कारण मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

पटवारियों को भेजकर नुकसान का सर्वे कराएंगे
रन्नौद क्षेत्र के कुछ गांवों में ओलावृष्टि की सूचना मिली है। पटवारियों को मंगलवार को गांवों में भेजकर फसल नुकसान का सर्वे कराएंगे। कोलारस क्षेत्र में सभी जगह बाारिश हुई है। नगर में पानी के साथ हल्के ओले भी गिरे थे। जहां बारिश हुई है, वहां फसलों को फायदा होगा।
आशीष तिवारी, एसडीएम, कोलारस