सिंध प्रोजेक्ट को सक्सेस करने कलेक्टर जनता के बीच पहुंची, कनेक्शन लेने की अपील | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शहर में सिंघ जलावर्धन योजना के तहत डाली गई पानी की पाईप लाईन से घरों का रूझान कम होने की वजह से नपा प्रशासक ने निर्णय लिया था कि वे जिन जल स्त्रोतो से उन्हें पानी मिल रहा है, उन्हें बंद कर दिया जाएगा, ताकि जब लोगों को पानी का संकट झेलना पडेगा तो वे अपने आप कनेक्शन लेने आएगी।

इस मुद्दे पर कलेक्टर ने खुद सोमवार को शहर की हाउसिंग बोर्ड में आयोजित शिविर में पहुंची तथा वहां पर उन्होंने महिला-पुरूषों से कनेक्शन लेने के शिवपुरी आवेदन करने की बात कही।

सिंध जलावर्धन योजना के तहत शहर के कई हिस्सों मे मेन लाइन अलावा डिस्ट्रीब्यूशन लाइन भी डाल दी गई है। नगर पालिका ने जिन फर्मो को घरों में कनेक्शन करने का काम दिया है, वे भी इसलिए काम नहीें कर पा रही,क्योंकि शहरवासी कनेक्शन लेने के लिए आवेदन नहीें कर रहे हैं।

अभी तक शहर के वार्ड क्रमांक-2 के विवेकानंद कालोनी में कुछ परिवारों ने नल के कनेक्शन ले लिए है, जबकि अन्य किसी क्षेत्र में यह प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई। नगर पालिका के जिम्मेदारों ने भी अभी तक सिर्फ वार्ड-2 में ही कैप लगाया, जिसमें आमजन को नल कनेक्शन की जनकारी दी, जबकि अन्य क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को कनेक्शन की प्रक्रिया के बारे में पता ही नहीं है।

यही वजह है कि शहरवासी को कनेक्शन के लिए, आवेदन नहीं कर पा रहे, क्योंकि उन्हें यह पता ही नहीें कि आवेदन कैसे और कहां आवेदन किया। सोमवार सुबह हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में नल कनेक्शन के शिविर लगाय गए,जिसमें कलेक्टर व नपा प्रशासक अनुग्रहा पी भी मौजूद रहीं।

उन्होंने वहां पर रहने वाले परिवारों से पूछा कि अभी तक आप के घरो में पानी कहां से आ रहा है, तो किसी ने बोला कि कैपर मंगाते हैं तो किसी ने कहा कि प्राइवेट टैंकर मंगाते हैं, तब कलेक्टर ने लोगों को समझाया कि सिंध जलर्वधन योजना के तहत अपने घरों में नल कनेक्शन करवाएं ताकि आप लोगों को गर्मियों में पानी की समस्या न झेलनी पडे।