जबरिया दुकाने बंद करा रही थी भीभआर्मी, पुलिस ने खदेडा, एक आटो भी जब्त | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। सुप्रीम कोर्ट द्वारा सरकारी नौकरी व प्रमोशन में आरक्षण समाप्त करने पर भीम आर्मी ने भारत बंद के आव्हान के तहत रविवार को शिवपुरी बंद कराने की कोशिश की। जबरन दुकान बंद करा रहे युवकों को पुलिस ने खदेड़ दिया।

वहीं बिना परमिशन रैली और एनाउंसमेंट कराने पर ऑटो को जब्त कर लिया है। भीम आर्मी द्वारा राष्ट्रपति के नाम एसडीएम शिवपुरी को ज्ञापन सौंपा है। इससे पहले शिवपुरी शहर में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला।

जानकारी के मुताबिक भीम आर्मी भारत एकता मिशन द्वारा रविवार को भारत बंद का आव्हान किया गया था। शिवपुरी शहर में भी बंद की अपील की गई थी। प्रशासन द्वारा रैली की इजाजत नहीं दी गई थी। भीम आर्मी से जुड़े युवक पोलोग्राउंड में इकट्‌ठा हुए। फिर अस्पताल चौराहे की तरफ चले गए।

यहां कुछ युवाओं ने जबरन दुकानें बंद कराने की कोशिश की गई और ऑटो से एनाउंसमेंट कराने लगे। ऑटो पर स्पष्ट कह रहे थे कि भले ही हमें अनुमति नहीं मिली हो, फिर भी हम यह कर रहे हैं। जैसे ही पुलिस को पता चला, पुलिस बल अस्पताल चौराहे पर पहुंचा। जबरन दुकान बंद करा रहे युवाओं को खदेड़ दिया।