ननद को दुल्हन बनाकर बेचनी वाली भाभी और दूल्हा बने रणधीर पर मामला दर्ज | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। खबर जिले के सतरवाडा थाने से आ रही हैं कि सतनवाडा के एक ग्राम से आ रही हैं। जहां 24 घंटे पूर्व एक 16 वर्षीय किशोरी को बेचने का मामला समाने आया था। पुलिस ने इस मामले में भाभी सीमा आदिवासी और खरीदने वाले धौलपुर के युवक पर भी मामला दर्ज कर लिया है। 

जानकारी के अनुसार शनिवार के दिन  चाइल्ड लाईन को अपने हेल्प लाइन नंबर 1098 पर सूचना मिली की सतनवाड़ा क्षेत्र में 16 साल की नाबालिग को 20 हजार रुपए में बेच दिया है। सूचना पर बाल संरक्षण अधिकारी राघवेंद्र शर्मा, विशेष किशोर पुलिस इकाई और चाइल्ड हेल्पलाइन पुलिस मौके पर पहुंची। लड़की ने पूछताछ में बताया था कि उसकी भाभी ने उसे 20 हजार रुपए लेकर धौलपुर में दूसरी जाति में बेच दिया है।

सतनवाड़ा के पूर्व सरपंच व उसके भाई ने अपने रिश्तेदारी में बीस हजार रुपए में बिकवाकर 23 फरवरी को शादी भी तय कर दी है। वहीं मौके मिली किशोरी की भाभी ने बेचने वाली बात स्वीकार ली, लेकिन कहा कि अभी बीस हजार रुपए नहीं मिले हैं। इसके बाद किशोरी को टीम शिवपुरी ले आई और वन स्टॉप सेंटर में रखा। किशोरी का भाई मजदूरी करने गुजरात गया था।

पुलिस ने इस मामले में 16 साल की किशोरी को बेचने के आरोप में उसकी भाभी सीमा आदिवासी और धौलपुर निवासी रणधीर सिंह गुर्जर के खिलाफ आईपीसी की धारा 372, 366 ए, 511 और किशोर न्याय अधिनियम की धारा 81, बाल संरक्षण अधिनियम की धारा 11/12, सहित एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी गब्बरसिंह ने बताया कि विवेचना में अन्य आरोपियों के नाम भी एफआईआर में जोड़े जाएंगे।

पूर्व सरपंच की मदद से धौलपुर में बेचा था

बता दें कि डायल 1098 पर सूचना पर शुक्रवार को विशेष किशोर पुलिस इकाई, बाल संरक्षण अधिकारी और चाइल्ड लाईन टीम ने मौके पर पहुंची थी। आदिवासी किशोरी ने बताया कि उसकी भाभी ने पूर्व सरपंच की मदद से उसे 20 हजार रुपए में धौलपुर के युवक को बेच दिया था। 23 फरवरी को उसकी मुरैना में शादी होने वाली थी।