शिवपुरी। आसपास की खोज कार्यक्रम के अन्तर्गत शासकीय एकीकृत आदर्श नगर मावि के छात्र छात्राओं का दल शनिवार को एतिहासिक स्थलों के शैक्षणिक भ्रमण पर गया। इस दौरान छात्र छात्राओं ने शिवपुरी के आसपास के स्थलों के अलावा शासकीय नर्सरी जंघार, चंदेरी किला, कौशक महल, आनंदपुर आदि स्थलों का भ्रमण कर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग द्वारा संरक्षित धरोहरों को नजदीक से देखा और विविध जानकारियों से यह दल अवगत हुआ।
विद्यालय के इस शैक्षिणिक भ्रमण में विद्यालय के 55 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। दल ने ईसागढ़ मेें स्थित शिमला में जहां वानस्पतिक विविधता को नजदीक से परखा वहीं आनंदपुर के प्रबंधन से यह दल अवगत हुआ। स्कूली बच्चों को जंघार नर्सरी में ग्रीन हाउस प्रभाव के बारे में शिक्षकों ने रोचक जानकारी दी और यहां फसल चक्रण के साथ साथ फलों की खेती के तरीके से भी परिचित कराया गया।
भ्रमण दल का रोमांच उस समय देखने काबिल था जब इस दल के सदस्यों ने चंदेरी के शिल्प और वहां के एतिहासिक स्थल चंदेरी किला, किला कोठी, एएसआई के संग्रहालय, और कौशक महल को देखा, जागेश्वरी माता पहाड़ी पर भ्रमण दल के बच्चों ने ढेाल की बीट पर चंदेरी के लोक नृत्य का आनंद भी लिया।
यहां बता दें कि आदर्श नगर स्कूल के विद्यार्थी प्रति वर्ष शैक्षणिक भ्रमण पर जाते हैं। इससे पूर्व ओरछा, ग्वालियर दुर्ग, जय विलास पैलेस, चिडिय़ाघर, मणीखेड़ा डेम, टपकेश्वर, नरवर किला आदि के अलावा माधव राष्टीय उद्यान का भ्रमण भी यहां के छात्र छात्रा कर चुके हैं। इस दल में छात्र छात्राओं के साथ शिक्षक हरिराम मिश्रा, भगवत शर्मा, संध्या शर्मा और वृजेश वाथम रहे। स्कूली बच्चों को चंदेरी संग्रहालय प्रांगण में सामूहिक भोज भी दिया गया।