सवर्ण समाज के साथ अन्याय नहीं करेंगे सहन-पं कृष्णकान्त | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। ब्राम्हण समाज व सवर्ण समाज के द्वारा शहर में बस स्टेण्ड के पास बैठक आयोजित की गयी, जिसमें मुख्यअतिथि के रूप में समाजसेवी पं कृष्णकान्त तिवारी रहे जिन्होंने समस्त उपस्थित गणमान्य बंधुओं को गौरक्षा हेतु जागरूकता का प्रण दिलाया व उनकी देखभाल के लिये हमेशा अग्रसर रहने के लिये भी सभी को प्रण दिलाया।

इसके साथ ही सवर्ण समाज के साथ हो रहे अन्याय को रोकने व जिले में पीडित परिवारों से भेंट करेंगे। मुख्यअतिथि के रूप में उपस्थित पं तिवारी ने बताया कि आज सवर्ण समाज को अलग-थलग कर दिया गया है। हर कोई आज सवर्ण समाज को धृणा की दृष्टि से देख रहा है।

आज हर एक क्षेत्र में सवर्ण समाज पीड़ित है चाहे वह आरक्षण हो, एससी/एसटी एक्ट हो हर जगह ब्राम्हण समाज को व सवर्णों को टारगेट किया जा रहा है। आज हम उन सभी पीड़ित परिवारों को आष्वस्त करना चाहते हैं कि हम सभी आप लोगों के साथ हर तरह से खड़े हुये है। उनके साथ अन्याय नहीं होने दिया जावेगा। हम सभी हर स्थिति के लिये तैयार है। इसके लिये एक कमेटी गठित की जावेगी।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी राहुल उपाध्याय द्वारा की गयी जिसमें प्रमुख रूप से भागवताचार्य राघवेन्द्र आचार्य जी, आचार्य विष्णुगोपाल जी, भागवताचार्य पं रामेन्द्र दास जी, मध्यप्रदेष अधिकारी/कर्मचारी संघ के संभागीय अध्यक्ष मनोज दुबे, रोहित गोस्वामी, राजीव परिहार, आकाष कौरव, गौरव योगी व अनेक संख्या में संत समाज व समाजसेवी उपस्थित रहे।  
G-W2F7VGPV5M