लुक्का ने तोडी थी श्रीगणेश और कर्तिकेय की मूर्ति, पुलिस ने किया गिरफ्तार | pichhore news

Bhopal Samachar
पिछोर। भौंती कस्बे में स्थित एक मंदिर की मूर्ति दो युवकों ने तोड़ दिया। मूर्ति तोड़ने की घटना के बाद पुलिस ने संदिग्धों काे उठाया। पूछताछ में एक युवक ने बताया कि पुलिस ने उसके भाई को थाने में बिठा लिया था। इसलिए नाराज होकर मूर्ति तोड़ दी। पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के अनुसार भौंती निवासी जगदीश (65) ज्वाला प्रसाद गुप्ता सुबह 5:30 बजे पास ही स्थित मंदिर गए तो देखा की मंदिर में भगवान श्री गणेश और कार्तिकेय की मूर्ति टूटी पड़ी है । पुलिस ने सूचना मिलने पर पहले अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

जांच में पता चला की कमलेश तिवारी व लुक्का उर्फ सतेंद्र तिवारी रात में मंदिर के पास देखे गए थे। पुलिस ने जब दोनों को पकड़कर पूछताछ की तो लुक्का उर्फ सतेंद्र ने बताया की उसके भाई शैंकी को कुछ दिन पहले पुलिस से पकड़ा था। इसी बात से नाराज हो उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर मूर्ति तोड़ी है। पुलिस ने दोनों की खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।