परिवार गया था शादी समारोह में, चोर सोना चांदी सहित नगदी समेट ले गए | bairad news

Bhopal Samachar

बैराड। खबर जिले के बैराड से आ रही हैं। बताया जा रहा हैं कि कस्बे के कटरा मोहल्ले में चोरो ने एक सूने घर को अपना निशाना बना लिया है। इस घर से नगदी सहित सोने चांदी जेवर पर हाथ साफ किया गया है। घर मालिक समस्त परिवार पास के ही में शादी में गया था। लौटकर पीडित ने पुलिस में इस मामले की रिर्पोट दर्ज कराई।


बैराड़ के कटरा मोहल्ला निवासी सुमित (18) पुत्र पानसिंह बेड़िया निवासी ने पुलिस को बताया की डाबरपुरा गांव में उसके रिश्ते में भाई की शादी थी। जिसके लिए पूरा परिवार रविवार की रात को शादी में गया और घर पर कोई नही था।

जब सुबह 8 बजे आकर देखा तो घर के ताले टूटे हुए थे और अंदर अलमारी में रखे नगदी 32 हजार रुपए, कानों की झुमकी, सोने की चैन, अगूठी, चांदी की पायल व करधौनी सहित अन्य सामान गायब था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।