सिक्योरिटी गार्ड की हत्या:सर से खून बह रहा था नहर में मिली लाश | narwar news

Bhopal Samachar

नरवर| खबर जिले के नरवर कस्बे से आ रही हैं कि नरवर नगर में चौरह महादेव की पुलिस के पास सोमवार की दोपहर एक युवक की लाश मिली हैं। युवक के सिर पर चोट के निशान बताए ता रहे हैं। इस कारण उक्त युवक की हत्या की अंशका जताई जा रही हैं। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया हैं।

जानकारी के अनुसार लोकेंद्रसिंह सोलंकी (32) पुत्र मोहनसिंह सोलंकी निवासी ग्राम सागौली हाल निवास नरवर की लाश नगर की चौदह महादेव की पुलिया के पास लाश मिली है। पुलिया के पास से ही नहर निकली है। पुलिस ने बताया कि मौके पर पहुंचे तो सिर से खून निकल रहा था और चेहरे पर भी निशान है।

जिससे हत्या की आशंका जाहिर की जा रही है। वहीं मुंह से झाग आ रहा था जिससे आत्महत्या की भी संभावना है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। युवक नरवर में किराए के कमरा लेकर बच्चों को पढ़ा रहा था और गुजरात में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था।