कोलारस। खबर जिले के कोलारस अनुविभाग के जनपद पंचायत कार्यालय से आ रही हैं। इस कार्यालय में दोपहर के समय एक अजीब अजीब वाकया हुआ। आज दोपहर को यह कार्यालय खुला हुआ था। इस कार्यालय में न अधिकारी अपनी कुर्सियों पर थे। जनपद के सीईओ साहब का रूम खाली था। इसके अतिरिक्त इस पूरे आफिस में एक भी कर्मचारी नजर नही आए। पूरा का पूरा कार्यालय सुनसान था।
आम जन अपनी समस्या लेकर इस कार्यालय में आ रहे थे, लेकिन कार्यालय की पूरी परिक्रमा करने के बाद भी एक सरकारी आदमी इस आफिस में नही था। जनता मायूस होकर वापस जा रही थी। इस मामले मेे जनपद पंचायत कार्यालय के सीईओ से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनसे संपर्क नही हो पाया।
हमारे संवाददाता को इस मामले की सूचना मिली तो वह भी पूरे आफिस के चक्कर काट आए, एक आदमी भी इस कार्यालय में अपनी कुर्सी पर बैठा नही मिला। इतना ही नही चपरासी भी इस कार्यालय से नदारद था।



