Novel Corona Virus के बचने के यह हैं उपाय और सावधनी

Bhopal Samachar
शिवपुरी। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तुलसीराम सिलावट ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि नोवल कोरोना वायरस से अनावश्यक डरने की आवश्यकता नहीं है। सावधानी एवं सतर्कता से इस वायरस से बचाव आसान है जिसके बारे में उन्होने जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कोरोना वायरस संक्रमण की निगरानी, रोकथाम, बचाव और नियंत्रण के लिये पूर्ण सजग एवं क्रियाशील है। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने बताया कि नोवल कोरोना वायरस कंट्रोल-रूम, दूरभाष टोल-फ्री नम्बर-104, प्रतिदिन सुबह 8 से रात 8 बजे तक कमला नेहरू अस्पताल, हमीदिया अस्पताल के पास, भोपाल में स्थापित किया गया है।

उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी शंका का समाधान उपरोक्त टोल-फ्री नम्बर-104 पर प्राप्त करें। जिला स्तर पर भी कंट्रोल रूम गठित किया गया है, जिसका फोन नम्बर 9425429004 है।

इसका प्रभारी ऐपीडेमियोलाॅजिस्ट लालजू शाक्य को नियुक्त किया गया है। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिये संभावित संक्रमित रोगी के संपर्क में न आएं, हाथ न मिलाएं, गले न लगाएं। हाथों को स्वच्छ पानी से धोएं, अधिक मात्रा में तरल पदार्थ एवं पौष्टिक आहार का सेवन करें। मास्क का उपयोग करें तथा किसी भी प्रकार के लक्षण आने पर नजदीकी शासकीय स्वास्थ्य केन्द्र में सम्पर्क करें।

ज्ञातव्य है कि वर्तमान में चीन के हुबई प्रांत के वुहान शहर में एक नए प्रकार के वायरस 'नोवल कोरोना' का संक्रमण हुआ है। इसके संक्रमण के लक्षण तेज बुखार, सूखी खांसी, कमजोरी, गले में खराश एवं श्वास लेने में तकलीफ है।

चीन के वुहान शहर एवं प्रभावित क्षेत्रों से आने वाले व्यक्ति से इस संक्रमण के फैलने की संभावना होती है।