SI पति ने पत्नि से दहेज की मांग कर की मारपीट

Bhopal Samachar

पिछोर। खबर जिले के पिछोर थाने से आ रही हैं कि पिछोर कस्बे में निवास करने वाली विवाहिता को उसका पुलिस मे एसआई पति छोड गया। पत्नि का आरोप हैं कि उसके पति आए दिन दहेज के लिए मारपीट करता हैं। एक दिन तो तब हद हो गई कि उसने उसकी मारपीट करते हुए रिवाल्वर तानते हुए जान से मारने की धमकी तक दे डाली। एसआई इस समय दतिया जिले में पदस्थ हैं।

विद्या जाटव (31) पत्नी सुनील जाटव निवासी संकट मोचन कॉॅलोनी पिछोर ने पिता तुलाराम भागौरिया के साथ गुरुवार को पिछोर थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। विद्या जाटव का आरोप है कि 19 अप्रैल 2017 को सुनील पुत्र स्वर्गीय सुरेशपाल जाटव निवासी पुलिस लाइन झाबुआ से शादी हुई है।

पिता ने हैसियत के अनुसार दहेज दिया। लेकिन पति सुनील, जेठ प्रवीण, देवर अजय, रवि, सास शुक्रा देवी, जेठानी रिचा आ दिन मुझसे कहते थे कि तेरे पिता ने हमारे लड़के को दहेज में कुछ नहीं दिया। अब तू अपने पिता से 10 लाख रुपए व एक कार लाएगी, तभी तू इस घर में रह पाएगी।

दहेज के लिए आए दिन प्रताड़ित कर मायके छोड़ आने की धमकी देते रहे थे। पति ने अपनी सरकारी रिवाल्वर मेरी कनपटी पर लगाकर कहते थे कि तुझे मार दूंगा। तू मर जा या मैं मार दूंगा। डिलेवरी के समय मुझे मायके भगा दिया, फिर लेने नहीं आए। शिवपुरी में डिलेवरी के एक माह बाद पति झाबुआ ले गए।

वहां मुझे छोड़कर नीमच चले गए। यहां ससुरालीजन प्रताड़ित कर ताने देते रहे और जनवरी 2019 में पिछोर छोड़ गए। दतिया पुलिस अधीक्षक के यहां अपने पति को समझाने गई थी।

तब अक्टूबर 2019 में पति के साथ दतिया रहने लगी, लेकिन 12 दिसंबर 2019 को पति ने गाली गलौज कर मारपीट कर दी और घर से निकाल दिय। 5 जनवरी 2020 को सुनील मेरे घर पिछोर आया और झगडा करने लगा। गालियां देकर कहा कि अब अपने साथ नहीं रखूंगा, जो करना है कर लेना।

G-W2F7VGPV5M