कोलारस। खबर कोलारस अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले बदरवास थाना क्षेत्र के ग्राम मांगरोली से आ रही हैं। बताया जा रहा हैं कि गांव में निवासरत एक 17 वर्षीय किशोरी घर से गायब हो गई।
परिजनों ने बताया कि 18 जनवरी की रात उनकी पुत्री घर पर ही सो रही थी। जब सुबह उठकर देखा तो पुत्री घर पर नहीं थी। इस पर असपास पूछताछ की, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल सका।
परिजनों ने पुलिस को शिकायत में बताया कि उन्हें हल्केपाल जो ग्राम कुंडाई में रहता है, उस पर पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का संदेह हैं। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।