शिवपुरी। अनिवार्य सेवानिवृत्ति 20-50 के फार्मूला में बर्खास्त दिवंगत शिक्षक को अध्यापकों ने पुष्प अर्पित कर कैंडल जलाकर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। अनिवार्य सेवानिवृत्ति 20-50 के फार्मूले के नियम के तहत 16 शिक्षकों को विभाग ने अनिवार्य सेवानिवृत्ति कराकर सेवा से प्रथक कर दिया था।
जिसमें सिंगरौली के शिक्षक यज्ञसेन श्यामले भी शामिल थे। शिक्षक यज्ञसेन किडनी की बीमारी के उपचार पर होने के कारण परीक्षा में शामिल नही हो पाये थे। जिससे उन्हे सेवा से प्रथक कर दिया गया। सेवा से प्रथक होने के बाद शिक्षक यज्ञसेन श्यामले व उनका परिवार संकट में आ गया। 15 जनवरी को शिक्षक यज्ञसेन श्यामले का दुःखद देहांत हो गया था। जिससे समूचे अध्यापक जगत में रोष व्याप्त हो गया है।
इसी तारतम्य में संयुक्त मोर्चा अध्यापक शिक्षक संघ ने दिवगंत शिक्षक यज्ञसेन श्यामले के सम्मान में गत दिवस एक श्रद्धांजलि सभा गेलेक्सी कोचिंग सेंटर,राजेश्वरी रोड़ पर आयोजित की। सभा में उपस्थित सभी शिक्षकों ने दिवंगत साथी को केंडल जलाकर एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। तथा 3100 रूपये की राशि एकत्रित कर दिवगंत साथी की पत्नि सुषमा श्यामले के खाते में आनलाईन ट्रांसफर कर आर्थिक मदद भी की है। सहयोग का यह क्रम जारी रखने की भी बात कही।
सभा में उपस्थित प्रांतीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राज कुमार सरैया एवं आजाद अध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष सुनील वर्मा, प्रांतीय शिक्षक संघ के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष विपिन पचैरी, अध्यापक शिक्षक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अमरदीप श्रीवास्तव एवं महिला बाहिनी की रिजवाना खांन, शासकीय शिक्षक संघ के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष प्रदीप नरवरिया तथा उपस्थित सभी शिक्षकों ने सरकार के 20-50 के फार्मूले के तहत अनिवार्य सेवानिवृत्ति के नियम को कर्मचारी विरोधी करार दिया है।
सरकार से अनिवार्य सेवानिवृत्ति के इस नियम को वापस लेने तथा शेष 15 और वर्खास्त किये गये शिक्षकों को सेवा में बहाल कर, अश्रित परिवार को सरकार द्वारा आर्थिक मदद देते हुये विना वाध्यता के अनुकम्पा नियुक्ति देने की मांग उठाई है। तथा कर्मचारियों की बंद पड़ी पुरानी पेंशन योजना का पुनः बहाल करने की भी मांग की गई।
श्रद्धांजलि सभा में प्रमुख रूप से अमरदीप श्रीवास्वत, विपिन पचैरी, सुनील वर्मा, राजकुमार सरैया, रिजवाना खांन, राजू शर्मा पिपरघार, प्रदीप नरवरिया, महावीर मुदगल, ब्रजेश वर्मा, कुबेर कुशवाह, राधेश्याम मुदगल, उम्मेद धाकड़, नरेन्द्र श्रीवास्तव, दिनेश वर्मा, मनोज श्रीवास्तव, गजेन्द्र धाकड़, गजानन्द शर्मा, विनोद खटीक, बलराम त्रिपाठी, रामेश्वर धाकड़, दौलतराम धाकड़, विशाल शर्मा, याशिर शेख, सुरेन्द्र राहुल आदि उपस्थित थे। संघ द्वारा अध्यापकों से इस आर्थिक मदद की श्रंखला को निरन्तर जारी रखने की अपील की गई है।