खेत में पानी देते समय युवक को लगा करंट, मौत | khaniyadhana News

Bhopal Samachar
खनियांधाना। जिले के खनियांधाना के ग्राम मुहारीखुर्द में सोमवार की दोपहर एक 28 वर्षीय युवक रामकृपाल पुत्र गिरवर लोधी की खेत में पानी देते समय करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है। जानकारी लगने पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। जिन्होंने विद्युत सप्लाई बंद की। लेकिन उससे पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी और पुलिस मौके पर पहुुंची। जहां से वह मृतक का शव लेकर अस्पताल आए और परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने उसकी मौत की पुष्टि की। इसके बाद लाश पीएम हाऊस भिजवा दी और पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी।