चोरी करने घर में घुसा चोर,मकान मालिक के हत्थे चढ गया | Badarwas News

Bhopal Samachar
बदरवास। जिले के कोलारस अनुविभाग के बदरवास के ग्राम खिरया में रहने वाले परमल पुत्र मंगलसिंह कुशवाह के मकान में बिगत रात्रि गांव का रहने वाला आरोपी बुंदेलसिंह कुशवाह चोरी करने की नियत से घर में प्रवेश कर गया। घर में आवाज सुनकर परमाल की नींद खुल गई। तत्काल वह उठा और युवक को पकड लिया।

र्दुभाग्यवश मकान मालिक के हत्थे चढने के बाद उक्त चोर गिडगिडाने लगा। उक्त आरोपी को पकडकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने पकड़े गए बुंदेलसिंह कुशवाह के खिलाफ भादवि की धारा 457 के तहत कायमी कर जांच शुरू कर दी है।