अनियंत्रित डंपर ने युवक को रौंदा, दोनों हाथ कुचले | Bairad News

Bhopal Samachar
बैराड। जिले के बैराड तहसील क्षेत्र के गोवर्धन थाना क्षेत्र के ग्राम गाजीगढ़  में स्थित तोमर बिल्डर्स प्लांट पर एक डम्पर चालक की लापरवाही से डम्पर के पहिए में लगी रोक हटाने गए युवक के दोनों हाथ पहिए के नीचे दबकर क्षतिग्रस्त हो गए। इस मामले में पुलिस ने डम्पर चालक के खिलाफ प्रकरण कायम कर लिया है।

जानकारी के अनुसार डम्पर क्रमांक एमपी 07 एचबी 4406 का चालक मोहर सिंह पुत्र देवीलाल धाकड़ निवासी शेरपुर कैलारस मुरैना  बीते रोज डम्पर प्लांट तक ले जाने के लिए बैठा था और उसने डम्पर के पहियों में लगी रोक को हटाने के लिए गोपीचंद्र पुत्र रामअवध राजभर निवासी अतरौल पांडेय जिला हलधरपुर मऊ उत्तरप्रदेश को भेजा, जो डम्पर के पहिए के नीचे लगे पत्थर की रोक को हटा रहा था। तभी डम्पर चालक मोहरसिंह ने डम्पर को आगे बढ़ा दिया। जिससे उसके दोनों हाथ पहिए के नीचे दब गए और उसे गंभीर चोट आ गई।