पड़ोसी के मुर्गा मुर्गियों को जहर खिलाकर मारा, मामला दर्ज | Pohri News

Bhopal Samachar
पोहरी। जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के ग्राम लोखरी में एक युवक ने पड़ोसी के बाड़े में बंद 13 मुर्गे-मुर्गियों को जहर खिलाकर मार दिया। जिनके मृत शरीर वहां पड़े मिले। जिस पर मुर्गे मालिक ने पड़ोसियों से पूछताछ की गई तो उसे बताया गया कि पड़ोस में रहने वाले महाराज सिंह आदिवासी में दलिया में कुछ दवा मिलाकर मुर्गो को खिलाई जिससे वह मर गए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 429 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।

जानकारी के अनुसार बनवारी पुत्र रामरत्न आदिवासी निवासी ग्राम लोखरी रविवार की सुबह घर से परिवार के साथ बाहर गए हुए थे और घर पर उनके 13 मुर्गे-मुर्गी थे, जो बाड़े में बंद थे। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले आरोपी महाराज सिंह आदिवासी ने मुर्गे मुर्गियों को वहां से निकालकर अपने बाड़े में ले गया। जहां आरोपी ने उन्हें दलिया खिलाया, जिससे उनकी मौत हो गई।

शाम करीब 7 बजे जब वह परिवार सहित वापस आए तो उन्हें उनके मुर्गे-मुर्गी नहीं मिले। जब उन्हें पड़ोस मेें रहने वाले आरोपी के बाड़े में जाकर देखा तो वहां सभी मुर्गे मृत पड़े हुए थे। जिस पर उन्होंने गांव के कमल सिंह आदिवासी से पूछताछ की तो उसने उन्हें बताया कि महाराज सिंह ने ही मुर्गो को कुछ जहरीला पदार्थ खिलाकर मार दिया।