4 PSI को थानों का प्रभार एक को खोड़ चौकी की कमान

Bhopal Samachar

शिवपुरी|आईजी ग्वालियर ने पीएसआई की पोस्टिंग की है जिसमें पांच पीएसआई को शिवपुरी के चार थाने व एक को पुलिस चौकी की कमान सौंपी गई है। इस फेरबदल से चार थाना प्रभारी बदल गए हैं। अब सिरसौद, इंदार, गोपालपुर और सीहोर थाने की कमान पीएसआई संभालेंगे।

जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि परिवीक्षा उप निरीक्षक जितेंद्र झाला को सिरसौद थाना प्रभारी, हेमेंद्र राजपूत को इंदार थाना प्रभारी, महेंद्र कुमार सेंधव को गोपालपुर और राकेश पंथी को सीहोर थाना प्रभारी बनाया है। जबकि खोड़ चौकी की कमान पीएसआई सुमित कुमार सुमन को सौंपी है।

सिरसौद थाना प्रभारी रघुवीरसिंह धाकड़ एसआई को देहात थाना शिवपुरी, इंदार थाना प्रभारी रविंद्र सिंह सिकरवार एसआई को कोलारस थाने, गोपालपुर थाना प्रभारी एसआई अनुपम मिश्रा को सिटी कोतवाली शिवपुरी भेजा है। वहीं पीएसआई राकेश पंथी 14 जनवरी को आकर सीहोर थाने की कमान संभालेंगे। इस दौरान उपेंद्र दुबे कमान संभाले रहेंगे। बता दें कि उक्त पांचों पीएसआई को 90 दिन की परिवीक्षा अवधि पूरी करेंगे।