MPPSC 2019 परीक्षा के लिए अधिकारियों की लिस्ट

Bhopal Samachar
शिवपुरी। म.प्र.राज्य सेवा परीक्षा 2020 शिवपुरी जिला मुख्यालय पर 12 जनवरी 2020 को दो सत्रों में प्रातः 10 से 12 बजे एवं दोपहर 2.15 से 4.15 बजे तक नियत की गई है। यह परीक्षा जिले में कुल 13 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के सफल संचालन एवं सतत निगरानी व परीक्षा की शुचिता बनाए रखने की दृष्टि से अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है।

उक्त अधिकारी अपने-अपने परीक्षा केन्द्रों पर नियत समय पूर्व उपस्थित रहकर 12 जनवरी को प्रातः 09 बजे से परीक्षा समापन तक सतत निगरानी करेंगे। परीक्षा केन्द्र पर प्रश्न पत्र, ओएमआर शीट वितरण परीक्षा संचालन समय पर करने, परीक्षा सम्पन्न उपरांत विशेष वाहक दल द्वारा सामग्री समय से एकत्रित करने, केन्द्र पर किसी भी प्रकार की अवांछनीय गतिविधि नहीं हो इसकी निगरानी करने तथा परीक्षा का संपूर्ण संचालन म.प्र. लोकसेवा आयोग के निर्देशों में सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। परीक्षार्थियों को मोबाइल, केल्कूलेटर इत्यादि इलेक्ट्रोनिक उपकरण, पठन सामग्री एवं वर्जित वस्तुऐं लेकर परीक्षा कक्ष में प्रवेश की अनुमति नहीं है।

परीक्षा केन्द्र शासकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय के लिए तहसीलदार शिवपुरी श्री भूपेन्द्र सिंह कुशवाह, श्रीमती इंदिरा गांधी शासकीय कन्या महाविद्यालय के लिए नायब तहसीलदार बदरवास श्री दिव्यदर्शन शर्मा, शासकीय हायर सेकेण्डरी विद्यालय क्रमांक-2 के लिए नायब तहसीलदार बैराड़ श्री विजय कुमार शर्मा, शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के लिए जिला योजना अधिकारी श्री मुकेश चौरसिया, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के लिए नायब तहसीलदार श्री आर.के.जोशी, सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय के लिए तहसीलदार कोलारस श्री अखिलेश शर्मा, गणेशा ब्लेस्ड पब्लिक स्कूल के लिए नायब तहसीलदार करेरा श्री गौरीशंकर बैरवा, हैप्पीडेज स्कूल के लिए जिला शिक्षा अधिकारी श्री अजय कटियार, बाल शिक्षा निकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के लिए नायब तहसीलदार पिछोर श्री दिनेश चौरसिया, वीटीपी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के लिए उपसंचालक कृषि श्री यू.एस.तोमर, शिवपुरी पब्लिक स्कूल के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री देवेन्द्र सुन्दरियाल, सेंट बेनेडिक्ट्स स्कूल के लिए जिला आबकारी अधिकारी श्री के.एस.मैकाले एवं गीता पब्लिक स्कूल के लिए तहसीलदार पोहरी श्री ओ.पी.राजपूत को नियुक्त किया गया है।
G-W2F7VGPV5M