सेना भर्ती: अभी तक शामिल हुए 27 हजार युवा,सातवें दिन 370 क्बालिफाई

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शहर के फिजिकल कॉलेज ग्राउंड पर सेना की भर्ती की जा रही है। यह भर्ती 8 जनवरी से शुरू हो गई थी और 21 जनवरी तक चलेगी। आर्मी भर्ती में शामिल होने के लिए लगभग 70 हजार युवाओं ने भाग लिया है। प्रतिदिन लगभग 4000 या इससे भी अधिक संख्या में उम्मीदवार भर्ती में शामिल होने के लिए आ रहे हैं।

8 जनवरी से शुरू हुई भर्ती में अभी तक 27960 प्रतिभागी भाग ले चुके हैं जिनमें से कुल 2329 प्रतिभागियों ने दौड़ पास कर लिखित परीक्षा और मेडिकल टेस्ट आदि के लिए अगले चरण में जगह बनाई है। मंगलवार को 4200 प्रतिभागियों में से 370 ने दौड़ पास की।

आर्मी भर्ती निदेशक कर्नल एसएस नेगी द्वारा दी गयी जानकारी अनुसार एक सप्ताह की भर्ती प्रक्रिया सम्पन हो गयी है। भर्ती के प्रथम दिन 2900 उम्मीदवार शामिल हुए। दूसरे दिन 9 जनवरी को 3900, तीसरे दिन 4010, चौथे दिन 4800, पांचवे दिन 4200, छटवें दिन 3950 और सातवें दिन 4200 प्रतिभागियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

भर्ती कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा भी पर्याप्त व्यवस्थाएं की गई हैं। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी में पूरी प्रक्रिया कराई जा रही है। छात्रावासों में जहां उम्मीदवारों को ठहराया गया है। वहां भी व्यवस्था बनी हुई है। जिला प्रशासन और आर्मी की टीम पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है। 
G-W2F7VGPV5M