यातायात सप्ताह का चौथा दिन: Inductance कॉचिंग में पहुंचकर बताए यातायात ने नियम

Bhopal Samachar
शिवपुरी। इन दिनों यातायात जागरूकता सप्ताह चल रहा है। जिसके चलते यातायात थाना पुलिस द्धारा लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से पूरे जिले में यातायात के कैंप लगाकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास पुलिस कर रही है। इसी के चलते अभी एसपी ने हेलमेट लगाए लोगों को गुलाब देकर तो एडीशनल एसपी ने सीट बेल्ट लगाकर कार चला रहे लोगों को प्रोत्साहित किया।

इसके चलते आज यातायात सप्ताह के चौथे दिन यातायात पुलिस द्वारा स्कूल एवं कोचिंग सेंटरों पर जाकर छात्र-छात्राओं को यातायात के नियमों के बारे में जानकारी दी। जिसमें हैप्पी डेज स्कूल में जाकर कक्षा 9 एवं 11 के लगभग 400 छात्र-छात्राओं को एवं नालंदा एकेडमी में लगभग 100 छात्र,छात्राओं को इन्डैक्टंस कोचिंग सेंटर पर 200 छात्र छात्राओं को यातायात के नियमों की जानकारी दी। इस दौरान सूवेदार रणवीर सिंह यादव के साथ सूवेदार भानू सिकरवार,सूवेदार नीतू अवस्थी के साथ साथ यातायात पुलिस के आरक्षक मौजूद रहे। 
G-W2F7VGPV5M