बैराड। शुक्रवार को एक प्रसूता को बैराड़ से 108 एंबुलेंस में ही प्रसव हो गया। हालांकि डिलेवरी के बाद नवजात और उसकी मां दोनों सकुशल हैं और सामान्य प्रसव हो गया। बैराड़ के गुरिच्छा गांव की रहने वाली भारती पत्नी दिनेश कुशवाह (28) को शुक्रवार की सुबह प्रसव पीड़ा होने पर 108 एंबुलेंस को कॉल किया गया था।
108 एंबुलेंस के पायलेट अजित शर्मा व ईएमटी संतराम धाकड़ जब प्रसूता को एंबुलेंस में लेकर शिवपुरी ला रहे थे। रास्ते में प्रसूता को प्रसव पीड़ा बढ़ गई और उसने एंबुलेंस में ही एक नवजात को जन्म दे दिया।
नॉर्मल डिलेवरी होने की वजह से प्रसूता और एंबुलेंस स्टाफ को भी ज्यादा परेशानी नहीं हुई। एंबुलेंस के पायलेट अजित शर्मा व ईएमटी संतराम धाकड़ ने मिलकर सुरक्षित प्रसव कराया। फिलहाल जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं।
108 एंबुलेंस के पायलेट अजित शर्मा व ईएमटी संतराम धाकड़ जब प्रसूता को एंबुलेंस में लेकर शिवपुरी ला रहे थे। रास्ते में प्रसूता को प्रसव पीड़ा बढ़ गई और उसने एंबुलेंस में ही एक नवजात को जन्म दे दिया।
नॉर्मल डिलेवरी होने की वजह से प्रसूता और एंबुलेंस स्टाफ को भी ज्यादा परेशानी नहीं हुई। एंबुलेंस के पायलेट अजित शर्मा व ईएमटी संतराम धाकड़ ने मिलकर सुरक्षित प्रसव कराया। फिलहाल जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं।