शिवपुरी|कृषि उपज मंडी शिवपुरी में खरीफ सीजन 2017 में प्याज-लहसुन खरीदी में फर्जीवाड़ा सामने आया था। अनियमितताओं में संलिप्त मंडी निरीक्षक रघुनाथसिंह लोहिया को उत्तरदायी माना गया था। एफआईआर दर्ज कराने के लिए मंडी सचिव शिवपुरी को पत्र जारी किया था। लेकिन अभी तक मंडी निरीक्षक लोहिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।
उप संचालक मंडी बोर्ड भोपाल ने पिछले सप्ताह फिर से पत्र जारी किया है। जिसमें भार साधक अधिकारी मंडी शिवपुरी को संबंधित मंडी निरीक्षक लोहिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए कहा है। 26 नवंबर 2018 के पत्र का हवाला देते हुए सिटी कोतवाली शिवपुरी में एफआईआर दर्ज कराकर अवगत कराने को कहा है। पत्र की प्रतिलिपि कलेक्टर, संयुक्त संचालक ग्वालियर, सचिव को भी भेजी गई है।
उप संचालक मंडी बोर्ड भोपाल ने पिछले सप्ताह फिर से पत्र जारी किया है। जिसमें भार साधक अधिकारी मंडी शिवपुरी को संबंधित मंडी निरीक्षक लोहिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए कहा है। 26 नवंबर 2018 के पत्र का हवाला देते हुए सिटी कोतवाली शिवपुरी में एफआईआर दर्ज कराकर अवगत कराने को कहा है। पत्र की प्रतिलिपि कलेक्टर, संयुक्त संचालक ग्वालियर, सचिव को भी भेजी गई है।