सरपंच ने मकान के पास करा दिया मुक्तिधाम का निर्माण, नाराज युवकों ने तोड़ा | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। नरवर के ग्राम मोहनी में सर्वे नम्बर 10 पर पीपलखाड़ी पंचायत की सरपंच नीतू पत्नी ब्रजेंद्र सिंह परिहार ने गांव में रहने वाले हन्ना गुर्जर के मकान के पास मुक्तिधाम का निर्माण करा दिया। जिसे लेकर गुर्जर परिवार का विवाद पिछले लम्बे समय से सरपंच के साथ चल रहा था और इसी विवाद के कारण रविवार को गुर्जर परिवार के सदस्यों ने मुक्तिधाम को तहस नहस कर दिया।

आरोपियों की मांग थी कि मुक्तिधाम को जहां से हटाकर गांव के बाहर स्थापित किया जाए। लेकिन सरपंच ने उनके घर के पास ही मुक्तिधाम बनवा दिया था। पुलिस ने इस मामले में सरपंच की रिपोर्ट पर से गुर्जर परिवार के चार सदस्यों के खिलाफ भादवि की धारा 427, 186, 34 के तहत कायमी कर ली है।

जानकारी के अनुसार हन्ना गुर्जर के मकान के पास सरपंच नीतू परिहार ने मुक्तिधाम का निर्माण कराया था। जिसे रविवार को हन्ना गुर्जर, वीरेंद्र गुर्जर, चंदन गुर्जर और गिर्राज गुर्जर ने तोड़ दिया।

आरोपीगणों ने वहां बने चबूतरे और गाटरों को तहस नहस कर दिया। इसकी जानकारी जब सरपंच को लगी तो वह मौके पर पहुंची। जिनका विवाद आरोपीगणों से हुआ। बाद में सरपंच ने चारों आरोपियों के खिलाफ मगरौनी चौकी पहुंचकर कायमी करा दी।