पिछोर। इस दिनों पूरे जिले में बाइक चोरी की बारदातें चरम पर है। प्रतिदिन एक न एक बाइक जिले से चोरी हो रही है। परंतु पुलिस की निश्क्रियता और चोरों की सक्रियता के चलते पुलिस इस चोरों तक नहीं पहुंच पा रही है।
जिसके चलते हालात यह है कि आज फिर चोरों ने एक बाइक को निशाना बनाते हुए चोरी कर ले गए। इस मामले की शिकायत पीडित ने पुलिस थाना पिछोर में की। जहां पुलिस ने पीडित की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार आज राजकुमार वर्मा पुत्र बाबूलाल वर्मा निवासी चांदनी चौक पिछोर दोपहर 3:00 बजे अपनी मोटरसाइकिल हीरो होंडा क्रमांक एम पी 33 एम दी 5474 से स्थानीय जिला सहकारी बैंक के बाहर अपनी बाइक खड़ी करके अंदर काम से गए हुए थे। जब बाहर आकर देखा तो उनकी बाइक गायव थी। काफी तलाश के बाद जब नहीं मिली तो इस मामले की शिकायत पिछोर थाने में की। जहां पुलिस मामले की जांच मेें जुट गई है।
