पिछोर। दुकान में लगे सीसीटीवी केमरे चोरों ने इसलिए चुराए थे कि कहीं वह पकड़ में न आ जाएं। और इत्मीनान से चोरों ने दुकान से काजू भरा टीन और सिगरेट सहित राजश्री के पाउच पार कर दिए।खास बात यह है कि पडौसी के केमरे में चोरों की तस्वीर कैद हो गई।
हालांकि पुलिस ने इस मामले में महज 8 हजार रुपए की चोरी बता रही है जबकि महादेव ट्रेडर्स दुकानदार इसे 1 लाख से अधिक की चोरी बता रहे हैं।
पिछोर थाने से महज 200 मीटर दूर स्थित महादेव ट्रेडर्स दुकान को अज्ञात चोरों ने शु्क्रवार-शनिवार की रात निशाना बनाया। दुकानदार धर्मेंद्र गुप्ता ने बताया कि अज्ञात चोरों द्वारा ताला तोड़कर दुकान से चोर दो सीसीटीवी कैमरा, एलईडी, आठ हजार रुपए, काजू से भरा टीन, सिगरेट पुड़ा, राजश्री पान मसाला की झाल, साबुन, तेल पेटी आदि सामान समेट कर ले गए। चोरी गए सामान की कीमत वह एक लाख रुपए के करीब बता रहे हैं।
दुकान के पड़ोस में बनी दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में चोरी कर माल ले जाने की तस्वीर चोरों की तस्वीर कैद हो गई है। इन फुटेज को देखकर चोरों की तलाशी में पुलिस जुटी है ताकि चोर और सामान जल्द पुलिस के कब्जे में हो। चोरों ने किराना दुकान से सामान समेटा है वहां केमरे भी लगे थे लेकिन चोरों ने सोचा कि यहां के केमरे ले चलो हमारा रिकार्ड कहीं दर्ज ही नहीं होगा। पर पड़ोस के कैमरे में दो चोरों की तस्वीर कैद हो गई। जिसका रिकार्ड खंगालने में पुलिस जुटी है।
कैमरे में कैद हुए चोरों की पड़ताल कर रहे हैं
चोरों ने दुकान के सीसीटीवी कैमरों को फोड़ा है और वह कुछ हिस्सा कैमरे का ले गए है। जहां तक कुल समान और नगदी की बात है तो 3 हजार नगद और इतने का ही सामान चोरी होने की बात सामने आई है। पड़ोस के कैमरे में दो चोर की तस्वीर दर्ज हुई है,हम उसकी पड़ताल में जुटे हैं। जल्द ही इस चोरी का खुलासा कर दिया जाएगा। अजय भार्गव,थाना प्रभारी पिछोर
