मामूली विवाद पर युवक पर कुल्हाडी से हमला,अंगुली काट दी,क्रॉस मामला दर्ज | Pichhore News

Bhopal Samachar
पिछोर। जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के ग्राम प्राणपुरा में कल दोपहर दो परिवारों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया और विवाद इतना बढ़ गया कि चार आरोपियों ने मिलकर युवक के साथ मारपीट कर दी और बाद में कुल्हाड़ी से उसकी अंगुली काट दी।

पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों के खिलाफ भादिव की धारा 326, 323, 294, 506, 34 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया। जबकि दूसरे पक्ष की ओर से पुलिस ने पहले मामले में फरियादी बने युवक सहित उसके परिवार के चार लोगों पर भादवि की धारा 452, 323, 294, 506, 34 के तहत कायमी कर ली है। इस घटना में दोनों पक्षों से दो लोग घायल हो गए हैं।

जानकारी के अनुसार प्राणपुरा में रहने वाले कोमल पुत्र रंधीर सिंह यादव और रामकिशन पुत्र लक्ष्मण यादव का कल दोपहर विवाद हो गया और विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों युवकों के परिवारजन एक-दूसरे के आमने सामने आ गए और उनके बीच मारपीट शुरू हो गई। इसी दौरान दूसरे पक्ष के चार लोगों ने मिलकर कोमल यादव की मारपीट कर दी और उसकी कुल्हाड़ी से अंगुली काट दी।

बाद में कोमल क परिवार के सदस्यों ने रामकिशन यादव की भी मारपीट कर दी और यह मामला थाने तक पहुंचा। जहां पुलिस ने अंगभंग हो जाने पर कोमल यादव की रिपोर्ट पर से आरोपी रामकिशन यादव, मुन्ना यादव, इंदरसिंह यादव और रघुराज सिंह यादव के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया। जबकि रामकिशन पुत्र लक्ष्मण यादव की रिपोर्ट पर से कोमल यादव, प्रहलाद यादव, लोकपाल यादव और चंदन यादव के खिलाफ कायमी कर ली।