मासूम को लेकर बाईक से जा रहे थे दम्पत्ति, टेंकर की चपेट में आए, मासूम की मौत, दम्पत्ति घायल | karera News

Bhopal Samachar
करैरा। जिले के करैरा अनुविभाग के दिनारा के सिकंदरा चौराहे पर बिगत शाम एक तेज रफ्तार गैस के टेंकर क्र्रमांक यूपी 78 सीटी 1001 की टक्कर से एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे बाइक चला रहा युवक दिनेश केवट और उसकी पत्नी धनवंती केवट ग्राम मडग़ंवा थाना जिगना जिला दतिया गंभीर रूप से घायल हो गए।

जबकि उनके 5 वर्षीय पुत्र सुंदर केवट की इस दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में गैस टेंकर चालक के खिलाफ भादवि की धारा 279, 337, 304ए के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। घायल दम्पत्ति अपने पुत्र के साथ दिनारा से अपने गांव मडग़ंवा जा रहे थे। तभी यह घटना घटित हो गई।