खेत में जाकर युवक ने गटका जहर, मौत | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शहर के देहात थाना क्षेत्र के ग्राम सतेरिया में बीती रात्रि खेत पर सोने गए युवक की लाश खेत में पडी मिली। सुबह जब परिजन पहुंचे तो युवक खेत में पडा हुआ था। परजिनों का कहना है कि युवक घर से खाना खाकर गया हुआ था। परंतु युवक के मूंह से सल्फास की बदबू आ रही थी। तथा युवक के मूंह से झांग आ रहे थे। जिसके चलते अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे युवक की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार 32 वर्षीय युवक महेंद्र पुत्र दयाजीत जाटव अपने घर से खाना खाकर खेत में पानी देने गया हुआ था। सुबह जब नहीं लौटा तो परिजन खेत में देखने पहुंचे। जहां युवक की लाश खेत में पडी हुई मिली। परिजन उक्त युवक की लाश को लेकर जिला चिकित्सालय आए। जहां डॉक्टरों ने युवक का चैकअप कर म्रत घोषित कर दिया। हालांकि यह ज्ञात नहीं हो सका है कि मृतक ने किन कारणों के चलते जहर खाया है। फिलहाल पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।