टोल के 1300 रूपए बचाने प्रधानमंत्री ग्राम सडक से निकल रहा था चावल से भरा ट्रक पलट गया

Bhopal Samachar
कोलारस। जिले के कोलारस में स्थित पूरनखेड़ी टोल टैक्स पर लगने वाला ट्रक का 1300 रूपए टोल बचाने के लिए एक ट्रक चालक ने हाईवे से न जाते हुए गांव के रास्ते को चुना और टूटी हुई एक पुलिया से निकलते समय वह ट्रक पलट गया। ट्रक में चावल भरा हुआ था, जो अशोकनगर जा रहा था। इस हादसे में किसी को भी कोई चोट नहीं आई।

जानकारी के अनुसार सोमवार को चावल से भरा एक ट्रक शिवपुरी से अशोकनगर जाने के लिए निकला था। इस रास्ते में पूरनखेडी टोल टैक्स पड़ता है। जिसका टोल 1300 रूपए है। ट्रक चालक ने इन रूपयों को बचाने के लिए अशोकनगर जाने के रास्ते में फेरबदल किया और वह पूरनखेड़ी से न होते हुए भडौता रोड़ से अशोकनगर जाने के लिए रवाना हो गया। जहां ग्राम बीजरी के पास एक टूटी हुई पुलिया के पास से बने वैकल्पिक रास्ते में फंस गया और पलट गया। 
G-W2F7VGPV5M