पत्नि के गायब होने से ओर अपने दोस्त के धोखा दिए जाने के कारण झूल गया था जीतू फांसी पर

Bhopal Samachar

पिछोर। खबर जिले के पिछोर के अंतर्गत आने वाले गडरौली के युवक ने बीते 1 दिसंबर को फांसी लगा ली थी। इस मामले में पिछोर पुलिस ने मग्र कायम कर जांच शुरू की,इस जांच में पाया गया कि मृतक की पत्नि के गायब हो गई ओर उसका मित्र लगातार उस पर पैसे की डिमांड कर रहा था। इसी से परेशान होकर मृतक के दोस्त पर मामला दर्ज किया गया हैं।

जानकारी के अनुसार जीतू उर्फ जितेंद्र गौर निवासी गडरौली पिछोर की मित्रता पवन गौर से थी। जितेंद्र की शादी कराने को लेकर पवन उसे महाराष्ट्र ले गया। जहां किसी महिला से उसकी शादी करा दी। इसमें जीतू के साथ पवन का बहुत पैसा खर्च हो गया।

कुछ दिन बाद जब पवन महाराष्ट्र से गांव वापस आ रहा था युवती ट्रेन से कहीं गुम हो गई। इससे जीतू मानसिक तनाव में आ गया। इधर पवन उससे पैसों की मांग करने लगा। इससे पवन और जीतू में विवाद हो गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुछ समय पहले पवन ने पैसों के तगादे को लेकर जीतू की पिटाई भी कर दी,जीतू को अपने दोस्त से इस तरह धोखे की अंशका नही थी। इससे जीतू मानसिक रूप से परेशान हो गया और उसने 1 दिसंबर को सुबह अपनी पाटौर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने इस मामले में जांच पड़ताल उपरांत पवन गौर के खिलाफ मंगलवार को मामला दर्ज कर लिया। पुलिस अफसरों का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।