शिवपुरी। खबर जिला चिकित्सालय परिसर से आ रही है। जहां आज जिला चिकित्सालय के मेटरनिटी बार्ड में शॉर्ट सक्रिट के चलते आग लग गई। जिसके चलते अस्पताल में अचानक चारों और धुंआ ही धुंआ दिखाई देने लगा। इस मामले की सूचना पर फायर विग्रेड मौके पर पहुंची और आग को बुझाया।
जानकारी के अनुसार आज सुबह जिला चिकित्सालय के मेटरनिटी सेक्शन के लेबर रूम में अचानक शॉर्ट सक्रिट के चलते आग लग गई। जिससे वार्ड में भगदड मच गई। प्रसूताएं अपने नबजात बच्चों को सीने से लगाकर बाहर की और दौड लगाने लगी। तत्काल इस मामले की सूचना फायर बिग्रेड को दी। फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया।
जिला चिकित्सालय के डिलेवरी रूम में लगी आग,प्रसूताएं अपने मासूमों को चिपकाकर दौडी,देखें VIDEO pic.twitter.com/mPmBLiCS3d— Shivpuri Samachar (@ShivpuriS) November 23, 2019