शिवपुरी। शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के नोहरीकलां में रहने वाले एक 22 वर्षीय युवक ने जहरीले पदार्थ का सेबन कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इस मामले की सूचना मृतक के परिजनों ने कोतवाली पुलिस को दी। जहां पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार रिंकू पुत्र रामजीलाल कुशवाह ने अज्ञात कारणों के चलते सल्फास का सेवन कर लिया जिसे गंभीर हालत में परिजन अस्पताल लेकर आए। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।