शिवपुरी। खबर शहर की मीडिया पर बार करने बाली झांसी तिराहे से आ रही है। जहां बीते रोज एक खबर का कबरेज करने गए पत्रकारों के साथ समाज के ठेकेदारों ने उस समय अभद्रता कर दी जब वह खबर का कबरेज कर रहे थे। जिसपर से मीडिया के लोगों ने तत्काल इस मामले की सूचना पुलिस को दी। जहां पुलिस मौके पर पहुंची और उक्त लोगों को समझाया।
जानकारी के अनुसार बीते रोज झांसी तिराहे पर राठौर समाज के मंदिर पर पूजा को लेकर कोई विबाद चल रहा था। जिसकी सूचना मीडिया को लगी। जिसपर मीडिया के 3 लोग मौके पर पहुंचे और उक्त मामले का कबरेज करने लगे। यह कबरेज राठौर समाज के लोगों को नागबार गुजरा और उन्होने मीडिया को कबरेज करने से रोका।
जिसपर मीडिया ने विरोध किया तो समाज के कुछ ठेकेदार इस मामले को लेकर मीडिया पर हाबी होने लगे। हांलाकि मीडिया ने तत्काल इस मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को समझा। इस मामले की शिकायत पत्रकारों ने देहात थाने में आवेदन के माध्यम से की। जहां पुलिस ने आवेदन पर जांच के बाद कार्यवाही की बात कही।