PDS को सुदृढ बनाने पात्र परिवारों का MOBILE APP के माध्यम से होगा सत्यापन

Bhopal Samachar

शिवपुरी।  सार्वजनिक वितरण प्रणाली को सुदृढ़ बनाने हेतु पात्र परिवारों के सत्यापन का अभियान संचालित किया जा रहा है। उचित मूल्य दुकानों से जिन परिवारों को राशन प्रदान किया जा रहा है उनका सर्वेदल द्वारा घर-घर जाकर मोबाइल एप्प के माध्यम से सत्यापन किया जायेगा।

उक्त सत्यापन सर्वे के लिये खादय नागरिक आपूर्ति विभाग मध्य प्रदेश शासन द्वारा राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र एनआईसी के माध्यम से एम राशन मित्र मोबाईल एप्प तैयार किया गया है। इस एप के माध्यम से आम नागरीक घर बैठकर ही राशन वितरण एवं शासन द्वारा प्रदत्त सुविधाओं की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

यह मोबाईल एप्प गुगल प्ले स्टोर पर एम.राशन मित्र के नाम से उपलब्ध है। अभियान के अंतर्गत अपात्र परिवारों की पहचान कर उन्हें हटाना एवं छूटे हुए पात्र परिवारों को लाभ देने की प्रक्रिया की जायेगी।