विदृयार्थी एकाग्रता एवं आत्मविश्वास को मजबूत रखें सफल जरूर मिलेगी: एड बघेल | shivpuri news

Bhopal Samachar

शिवपुरी। आज शिवपुरी में देवी अहिल्याबाई होल्कर स्टडी प्वाइंट का शुभारम्भ झाँसी तिराहे के समीप किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पाल समाज के जिलाध्यक्ष एडव्होकेट रामस्वरूप बघेल थे, जिन्होंने फीता काटकर कोचिंग संस्थान का शुभारम्भ किया। श्री बघेल ने कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान का युग प्रतियोगिता का युग है।

इस युग में यदि हम अपने आपको समय के साथ अपडेट नहीं करेंगे तो हम पीछे रह जायेंगे। उन्होंने कहा कि आज से दस वर्ष पूर्व प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग का इतना क्रेज नहीं था मगर अब हर जगह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग खुल गईं हैं मगर जिन कोचिंग पर छात्र-छात्राओं को शिक्षा के साथ साथ व्यक्तित्व विकास के बारे में भी बताया जाता है उन्हीं कोचिंग को छात्रों द्वारा अधिक पसंद किया जा रहा है।

उन्होंने विद्यार्थियों से आव्हान किया कि वे पूरी एकाग्रता एवं आत्मविश्वास के साथ अध्ययन करें, श्री बघेल ने कहा कि आप लोगों को मेहनत इतनी खामोशी से करनी है कि आपकी सफलता शोर मचा दे। इस अवसर पर होल्कर कोचिंग के संचालक बृजेन्द्र सर और अर्जुन सर, समाज के महामंत्री जगन सिंह बघेल, संगठन मंत्री भगवान सिंह पाल एवं कोषाध्यक्ष रघुवीर पाल, राकेश पाल मौजूद थे।

Virus-free. www.avg.com