शिवपुरी। 11 के.व्ही. भेड़फार्म, मनियर, खुड़ा, सिटी सोनचिरैया फीडर, 33 के.व्ही. फूड पार्क एवं शारदा सोल्बेन्ट फीडर पर मिडस्पान पोल, एडिशनल ट्रांसफार्मर एवं सनशाईन लाईन तथा कनेक्शनों के मानकीकरण का कार्य किए जाने हेतु 06 नवम्बर 2019 को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
11 के.व्ही. भेड़फार्म फीडर के बंद रहने से प्रातः 08 बजे से दोपहर 12 बजे तक माधव नगर, गणेश कालोनी, नबाव साहब रोड, मनियर पार्क, वर्मा काॅलोनी टोगरा रोड के पास, आईटीबीपी गेट के सामने राईन मार्केट, राघवेन्द्र नगर क्षेत्र में विद्युत प्रवाह बंद रहेगा। 11के.व्ही. मनियर एवं 33 के.व्ही.फूड पार्क फीडर पर प्रातः 08 बजे से दोपहर 02 बजे तक लालमाटी, मनियर, फतेहपुर, माधवनगर, शारदा काॅलोनी, दुबे नर्सरी, 30 नम्बर कोठी तथा फूड पार्क से संबंधित क्षेत्र में विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
इसी प्रकार 11 के.व्ही.खुड़ा फीडर पर प्रातः 08 बजे से प्रातः 10 बजे तक, 11 के.व्ही.सिटी सोनचिरैया फीडर पर प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक, 33के.व्ही. शारदा सोल्वेन्ट लाईन पर उच्चदाब उपभोक्ता के कनेक्शनों के मानकीकरण कार्य के लिए प्रातः 10 बजे से प्रातः 11 बजे तक तथा अपराह्न 04 बजे से 05 बजे तक तथा अन्य उच्चदाब उपभोक्ता मैसर्स के.एस.कोल्डस्टोरेज, मैसर्स बचनधन कोल्डस्टोरेज एवं मैसर्स राजेश कोल्डस्टोरेज क्षेत्र में प्रातः 10 बजे से शाम 05 बजे तक विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
11 के.व्ही. भेड़फार्म फीडर के बंद रहने से प्रातः 08 बजे से दोपहर 12 बजे तक माधव नगर, गणेश कालोनी, नबाव साहब रोड, मनियर पार्क, वर्मा काॅलोनी टोगरा रोड के पास, आईटीबीपी गेट के सामने राईन मार्केट, राघवेन्द्र नगर क्षेत्र में विद्युत प्रवाह बंद रहेगा। 11के.व्ही. मनियर एवं 33 के.व्ही.फूड पार्क फीडर पर प्रातः 08 बजे से दोपहर 02 बजे तक लालमाटी, मनियर, फतेहपुर, माधवनगर, शारदा काॅलोनी, दुबे नर्सरी, 30 नम्बर कोठी तथा फूड पार्क से संबंधित क्षेत्र में विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
इसी प्रकार 11 के.व्ही.खुड़ा फीडर पर प्रातः 08 बजे से प्रातः 10 बजे तक, 11 के.व्ही.सिटी सोनचिरैया फीडर पर प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक, 33के.व्ही. शारदा सोल्वेन्ट लाईन पर उच्चदाब उपभोक्ता के कनेक्शनों के मानकीकरण कार्य के लिए प्रातः 10 बजे से प्रातः 11 बजे तक तथा अपराह्न 04 बजे से 05 बजे तक तथा अन्य उच्चदाब उपभोक्ता मैसर्स के.एस.कोल्डस्टोरेज, मैसर्स बचनधन कोल्डस्टोरेज एवं मैसर्स राजेश कोल्डस्टोरेज क्षेत्र में प्रातः 10 बजे से शाम 05 बजे तक विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।